scriptलॉकडाउन में मेडिकल स्टोर की आड़ में बेच रहे थे साड़ी, ज्वेलरी और कॉस्मेटिक, निगम ने छापा मारकर वसूला मोटा जुर्माना | Risali Nigam team raided medical store, cosmetic seized | Patrika News

लॉकडाउन में मेडिकल स्टोर की आड़ में बेच रहे थे साड़ी, ज्वेलरी और कॉस्मेटिक, निगम ने छापा मारकर वसूला मोटा जुर्माना

locationभिलाईPublished: Apr 22, 2021 11:59:35 am

Submitted by:

Dakshi Sahu

Coronavirus lockdown in Durg: लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन कर मुनाफाखोरी करने के लगातार मामले सामने आ रहे है। इंटरनेशनल कॉलोनी तालपुरी में मेडिकल स्टोर की आड़ में मुनाफाखोरी का कारोबाार किया जा रहा था।

लॉकडाउन में मेडिकल स्टोर की आड़ में बेच रहे थे साड़ी, ज्वेलरी और कॉस्मेटिक, निगम ने छापा मारकर वसूला मोटा जुर्माना

लॉकडाउन में मेडिकल स्टोर की आड़ में बेच रहे थे साड़ी, ज्वेलरी और कॉस्मेटिक, निगम ने छापा मारकर वसूला मोटा जुर्माना

भिलाई. लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन कर मुनाफाखोरी करने के लगातार मामले सामने आ रहे है। इंटरनेशनल कॉलोनी तालपुरी में मेडिकल स्टोर की आड़ में मुनाफाखोरी का कारोबाार किया जा रहा था। रिसाली निगम के अधिकारियों ने छापा मारकर मेडिकल स्टोर से साड़ी, कपड़े और भारी मात्रा में कॉस्मेटिक सामान बरामद किया। मेडिकल स्टोर संचालक पर 2500 रुपए जुर्माना वसूल कर सामान वहां से हटवाया गया है।
यह भी पढ़ें
लॉकडाउन में टीवी, कूलर, सिलेंडर बेचने निकला था नाबालिग, पुलिस ने दिखाई सख्ती तो हो गया कई चोरियों का खुलासा
….

फटकार लगाई

प्रशासन एक ओर जहां सख्त लॉकडाउन को पालन कराने पूरी ताकत झोक दी है वहीं कुछ दुकानदार खुलेआम नियमों की अनदेखी कर रहे हैं। रिसाली नगर पालिक निगम के राजस्व निरीक्षक अनिल मेश्राम की टीम उस समय हतप्रभ रह गई जब वे तालपुरी स्थित पारिजात कॉलोनी के शिव मेडिकल स्टोर पहुंची। वहां मेडिकल स्टोर संचालक देव साहू की पत्नी देवीप्रभा साहू दवा दुकान की आड़ में नई साड़ी, कपड़े, ज्वेलरी और कॉस्मेटिक सामान बेच रही थी। निगम अधिकारियों ने उन्हें न केवल फटकार लगाई, बल्कि प्रकरण दर्ज कर 2500 रुपए जुर्माना वसूला। टीम में शामिल अनिल मेश्राम, टेकराम हरिन्द्रवार, धर्मरक्षक पाठक व पंकज भगत ने बिना देरी किए दवा को छोड़कर मेडिकल स्टोर्स में रखे अन्य सामान को जब्त कर लिया।
Read more: Lockdown में जरूरतमंदों के लिए राहत की खबर, आज से खुलेंगे सरकारी राशन दुकान, टोकन सिस्टम से मिलेगा अनाज.

भीड़ को खदेड़ा गया
लॉकडाउन नियमों का पालन कराने निगम के अधिकारी गली कूचों में लगातार दबिश दे रहे हैं। टीम के सदस्य रिसाली, तालपुरी, टंकी मरोदा, स्टेशन मरोदा व नेवई क्षेत्र में भ्रमण कर चौकचौराहों में खड़ी भीड़ को खदेड़ रहे हैं। वहीं लोगों ने मास्क पहनने के साथ-साथ लॉकडाउन का पालन करने की भी अपील कर रहे हैं। पसरा लगाकर सुबह-सुबह सब्जी बेचने वाले व्यापारियों को भी निगम अधिकारियों ने जमकर फटकार लगाते हुए चालानी कार्रवाई भी की।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो