70 फीसदी काम हुआ पूरा
31 मार्च 2022 तक लोगों को शुद्ध पानी पिलाने का वादा महापौर किया था। अब तक पेयजल से संबंधित 70 फीसदी काम पूरा हो चुका है। निगम ने 14500 घरों में पाइप लाइन कनेक्शन दे दिया है। इसके बाद और करीब 4500 मकान जो मसौदा बनने के बाद नए बने हैं, उनके घरों में नल कनेक्शन किया जाना है। जिसके लिए बजट में अलग से राशि रखी गई है।
यहां बन रही सड़क
नगर पालिक निगम, भिलाई-चरोदा में सिरसाकला चौक से उमदा जाने वाले रास्ते में सड़क निर्माण का काम जारी है। इसी तरह से पदुमनगर में सड़क चौड़ीकरण का काम चल रहा है। यहां बार-बार राइसिंग पाइप डैमेज हो रही है। 2015 में जिस वक्त यह काम शुरू हुआ, तब ही इस पाइप को अगर सड़क से करीब एक मिटर दूर बनाया जाता तो यह दिक्कत नहीं आती।
टेंकर की कोई डिमांड नहीं
निगम के अधिकारियों के लिए यह राहत की बात है कि मार्च खत्म हो रहा है और वार्डों में पेयजल संकट की स्थिति नहीं है। पानी आपूर्ति के लिए निगम से जो व्यवस्था थी उसे बेहतर करने की वजह से लोगों तक पानी पहुंच रहा है। बोरिंग और पंप हाउस से भी लोगों के घरों तक पानी पहुंचाया जा रहा है। इसके बाद भी अगर आने वाले समय में पानी का लेवल नीचे गिरता है और पानी की किल्लत किसी क्षेत्र में होती है तो टेंकर की व्यवस्था पहले से करके रखने की तैयारी है।
2005 में मसौदा हुआ तैयार
जल आवर्धन योजना के तहत जो कार्य वर्तमान में किया जा रहा है। इसका मसौदा 2005 में तैयार किया गया था। इसको 2013 में स्वीकृति मिली। तब भिलाई-चरोदा नगर पालिका परिषद था और वार्ड 36 थे। योजना के मुताबिक भिलाई-चरोदा नगर निगम को पानी खारुन नदी से पहुंचाया जा रहा है। राज्य सरकार के जल बोर्ड ने 7 एमटीएम पानी का कोटा तय किया है। अब परिसीमन के बाद वार्ड बढ़कर 40 हो गए हैं। वहीं कनेक्शन की संख्या भी बढ़ चुकी है।
1 लाख लोगों तक फिल्टर वाटर पहुंचाने की योजना
योजना के मुताबिक 40 वार्डों में रहने वाले करीब 1 लाख लोगों को फिल्टर वाटर पहुंचाया जाना है। वर्तमान में मोटर पंप के सहारे पानी पहुंचाने का काम किया जा रहा है। योजना का लाभ शहर के साथ-साथ निगम क्षेत्र में आने वाले गांव के लोगों को भी मिलेगा।
निगम क्षेत्र में 13 पानी टंकी
निगम क्षेत्र में योजना के तहत 13 नए पानी टंकी बनाए गए हैं। पांच पुराने पानी टंकी है। जिसके सहारे सभी 40 वार्डों में रहने वालों तक पानी पहुंचाया जाना है। करीब 14500 हजार घरों में नल कनेक्शन दिया जा चुका है। इसके अलावा और 5 हजार घरों तक पानी का कनेक्शन पहुंचाया जाना है। जिसके लिए कवायद जारी है।
चिंहित किए गए वार्डों में अब नहीं दिक्कत
निर्मल कोसरे, महापौर, नगर पालिक निगम, भिलाई-चरोदा ने बताया कि चिंहित किए गए वार्डों में पानी की तकलीफ नहीं है। वहां जो नए मकान बने हैं उनको कनेक्शन नहीं मिला है। जिसके लिए बजट में अलग से व्यवस्था की गई है। टेंकर की कोई डिमांड नहीं मिली है, फिर भी हम तैयार हैं।