scriptबाइक सवारों को ठोकर मारकर बीच सड़क तड़पता छोड़कर भागा मालवाहक चालक, दोनों युवकों की मौके पर मौत | Road accident in Bhilai, two boys died, Police launch FIR | Patrika News

बाइक सवारों को ठोकर मारकर बीच सड़क तड़पता छोड़कर भागा मालवाहक चालक, दोनों युवकों की मौके पर मौत

locationभिलाईPublished: Jan 14, 2020 10:35:05 am

Submitted by:

Dakshi Sahu

संजय नगर में रहने वाले महेंद्र देवांगन (27 साल) और रितिक कुमार (18 साल ) 3 बजे के बाद घर से एक बाइक में जेवरा सिरसा जाने के लिए निकले। वे अवंती बाई चौक से जेवरा की ओर जा रहे थे, तभी यह हादसा हुआ।

बाइक सवारों को ठोकर मारकर बीच सड़क तड़पता छोड़कर भागा मालवाहक चालक, दोनों युवकों की मौके पर मौत

बाइक सवारों को ठोकर मारकर बीच सड़क तड़पता छोड़कर भागा मालवाहक चालक, दोनों युवकों की मौके पर मौत

भिलाई . सुपेला, संजय नगर में रहने वाले दो युवक की सड़क हादसे (Road accident in Bhilai) में मौत हो गई। सूचना मिलते ही मोहल्ले में मातम पसर गया। दोनों युवक सोमावार को दोपहर बाद करीब 3.30 बजे बाइक से जेवरा सिरसा की ओर जा रहे थे। कोहका नाला मोड़ के समीप अज्ञात वाहन ने इतना जोरदार ठोकर मारा कि दोनों की ही मौके पर मौत हो गई। पुलिस के हाथ दुर्घटना कर भागने वाले वाहन का टूटा हुआ बंफर का हिस्सा लगा है इसके सहारे आरोपी तक पहुंचने की कोशिश हो रही है। (Bhilai News)
संजय नगर में रहने वाले महेंद्र देवांगन (27 साल) और रितिक कुमार (18 साल ) 3 बजे के बाद घर से एक बाइक में जेवरा सिरसा जाने के लिए निकले। वे अवंती बाई चौक से जेवरा की ओर जा रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। पुलिस को 3.55 बजे दुर्घटना की सूचना मिली। डायल 112 से खबर मिलने के बाद एंबुलेंस पहुंची। दोनों को उठाकर हॉस्पिटल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
बाइक सवारों को ठोकर मारकर बीच सड़क तड़पता छोड़कर भागा मालवाहक चालक, दोनों युवकों की मौके पर मौत
नहीं हुई थी शादी
महेंद्र और रितिक दोनों की अभी शादी नहीं हुई थी। इनमें से एक सड़क नंबर-18 और दूसरा सुपेला के कपड़ा दुकान में सेल्समैन का काम करता था। घटना की सूचना मिलते ही दोनों के घर में मातम पसर गया। दोनों का परिवार आर्थिक तौर पर कमजोर हैं। दुर्घटना के बाद सड़क पर कुछ देर तक जाम की स्थिति बन गई थी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए लोगों को वहां से हटाया।
सीसीटीवी से वाहन का पता लगा रही पुलिस
घटना के बाद वाहन चालक जिस-जिस दिशा में जा सकता है, उस दिशा के चौक-चौराहों में लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज पुलिस देख रही है। उम्मीद है कि चारपहिया वाहन जिसने बाइक सवार युवकों को ठोकर मारा है, वह जल्द पुलिस के गिरफ्त में होगा, क्योंकि उसका सामने लगा बंफर आधा टूट कर मौके पर गिर गया था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो