scriptRoad Accident : the bike accident in bhilai | Raod Accident : अंधेरी सड़क में सांड से टकराया बाइक सवार, फिर हुआ ये दर्दनाक ....... | Patrika News

Raod Accident : अंधेरी सड़क में सांड से टकराया बाइक सवार, फिर हुआ ये दर्दनाक .......

locationभिलाईPublished: Jul 14, 2023 04:33:32 pm

Submitted by:

Aakash Dwivedi

CG Accident : सड़क पर बैठे मवेशियों की वजह से लोग हादसे का शिकार हो रहे हैं। ग्रामीण अहेरी के पास बाइक सवार एक युवक सांड से टकरा गया।

Raod Accident  : अंधेरी सड़क में सांड से टकराया बाइक सवार, दोनों की मौत
Raod Accident : अंधेरी सड़क में सांड से टकराया बाइक सवार, दोनों की मौत
भिलाई . सड़क पर बैठे मवेशियों की वजह से लोग हादसे का शिकार हो रहे हैं। ग्रामीण अहेरी के पास बाइक सवार एक युवक सांड से टकरा गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। थोड़ी देर बाद सांड ने भी दमतोड़ दिया। पुलिस ने मर्ग कायम किया और शव परिजनों को सौप दिया।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.