भिलाईPublished: Nov 21, 2023 10:18:56 pm
Abdul Salam Salam
गदा चौक से सुपेला राष्ट्रीय राजमार्ग के मध्य सड़क के डामरीकरण का काम तेजी से शुरू कर दिया गया है। नगर निगम, भिलाई से इस काम को लेने वाली एजेंसी ने हर 100 मीटर डामरीकरण के बदले 15,00,000 ले रही है। सड़क के साथ-साथ डिवाइडर की भी मरम्मत की जाएगी। डामरीकरण पूरा होने के बाद इस सड़क की लुक को बदलने की भी तैयारी है।
12 सौ मीटर लंबी सड़क का कर रहे निर्माण
भिलाई निगम गदा चौक से सुपेला राष्ट्रीय राजमार्ग के मध्य 12 सौ मीटर लंबी सड़क का डामरीकरण करना शुरू किया है। यह काम तेजी से निपटाया जा रहा है। इस सड़क के निर्माण में निगम 1.88 करोड़ खर्च करने जा रहा है। गिट्टी बिछाने के साथ सील कोड करने का काम तेजी से किया जा रहा है। आने व जाने के लिए दोनों ओर इस राह में 9-9 मीटर चौड़ी सड़क का निर्माण किया जाएगा।