scriptनेशनल हाइवे पर सड़क धंसी, दस फीट गहरे गड्ढे में गिरी चलती कार, हादसा देख कांप गए लोग | Roads sunk on National Highway, car falling into a pit ten feet deep | Patrika News

नेशनल हाइवे पर सड़क धंसी, दस फीट गहरे गड्ढे में गिरी चलती कार, हादसा देख कांप गए लोग

locationभिलाईPublished: Feb 25, 2020 02:55:52 pm

Submitted by:

Dakshi Sahu

नेशनल हाइवे 53 पर मंगलवार सुबह अचानक सड़क धंसने से एक बड़ा हादसा हो गया। सड़क पर चलती कार अचानक जमीन धंसने से 10 फीट गहरे गड्ढे में जा गिरी। (Bhilai News)

नेशनल हाइवे पर सड़क धंसी, दस फीट गहरे गड्ढे में गिरी चलती कार, हादसा देख कांप गए लोग

नेशनल हाइवे पर सड़क धंसी, दस फीट गहरे गड्ढे में गिरी चलती कार, हादसा देख कांप गए लोग

भिलाई. नेशनल हाइवे 53 पर मंगलवार सुबह अचानक सड़क धंसने से एक बड़ा हादसा हो गया। सड़क पर चलती कार अचानक जमीन धंसने से 10 फीट गहरे गड्ढे में जा गिरी। वो तो गनीमत रही कि कार सवार इस दुर्घटना में बाल-बाल बच गया, लेकिन कार पूरी तरह से डैमेज हो गई। मिली जानकारी के अनुसार नेशनल हाइवे 53 से रायपुर की ओर से एक कार सवार भिलाई आ रहा था। इसी बीच खुर्सीपार डबरापारा के पास निर्माणाधीन फ्लाईओवर के नजदीक अचानक सड़क धंस गई। सड़क धंसने से कार सवार सीधे दस फीट गहरे गड्ढे में जा गिरा। जिसे पुलिस और ब्रिज निर्माण के काम में लगे मजदूरों और क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया। तब जाकर कार सवार ने राहत की सांस ली।
नेशनल हाइवे पर सड़क धंसी, दस फीट गहरे गड्ढे में गिरी चलती कार, हादसा देख कांप गए लोग
दो घंटे की बीच दूसरी बार धंसी सड़क
खुर्सीपार डबरापारा के नजदीक नेशनल हाइवे 53 पर फ्लाईओवर निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है। जिसके चलते नेशनल हाइवे को जोड़ते हुए साइड रोड से वाहनों की आवाजाही सुनिश्चित की गई है पर आज सुबह दो घंटे के अंदर दूसरी बार यह सड़क धंस गई। एक और कार चालक, गाड़ी समेत गड्ढे में जा गिरा। इधर सड़क धंसने की घटना से हड़कंप मच गया। लोगों ने आक्रोशित होकर ठेकेदार और नेशनल हाइवे से संबंधित कंपनी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर डाली। वहीं ट्रैफिक पुलिस की भूमिका पर भी सवाल खड़े कर दिए। हादसे के बाद थोड़ी देर के लिए सड़क पर जाम लग गया था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो