भिलाईPublished: Sep 17, 2023 10:28:23 pm
Abdul Salam Salam
दो हिस्सों में किए सिस्टम को,
भिलाई. भिलाई इस्पात संयंत्र के पीएचई विभाग के अधिकारियों व कर्मियों की टीम आखिर अपने मकसद में कामयाब हो गई है। 11 दिनों बाद सेक्टर-4 में रहने वाले हर घर तक पानी पहुंचाने की जद्दोजहद में टीम जुटी थी। फिल्टर हाउस से पानी आपूर्ति करने के लिए वे कई तरीके से काम कर रहे थे। पहले नीचे के घरों में रहने वालों तक पानी पहुंचने लगा। इसके बाद अधिकारियों ने सेक्टर-4 को दो हिस्सों में बांट दिया। इससे पानी ऊपर में रहने वालों के नलों में भी पहुंच गया। विश्वकर्मा पूजा के पहले इस काम को अंजाम तक पहुंचाने के बाद, विभाग की टीम ने राहत की सांस ली।