script

सत्तीचौरा दुर्गा मंदिर मे मनाया गया शरद पूर्णिमा उत्सव, मधुर भजनों का हुआ आयोजन

locationभिलाईPublished: Oct 14, 2019 07:19:19 pm

शरद पूर्णिमा के अवसर पर मंदिर परिसर के बाहर रात 8 बजे से आर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया। जिसमें गीत गाता चल, म्यूजिकल ग्रुप दुर्ग-भिलाई के कलाकारों ने प्रस्तुति दी

सत्तीचौरा दुर्गा मंदिर मे मनाया गया शरद पूर्णिमा उत्सव, मधुर भजनों का हुआ आयोजन

सत्तीचौरा दुर्गा मंदिर मे मनाया गया शरद पूर्णिमा उत्सव, मधुर भजनों का हुआ आयोजन

भिलाई@Patrika. श्री सत्तीचौरा मां दुर्गा मंदिर गंजपारा, दुर्ग में शरद पूर्णिमा के पावन अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मां दुर्गा मंदिर गंजपारा में शरद पूर्णिमा पर मंदिर परिसर में स्थापित श्रीराधाकृष्ण की मूर्ति का विशेष श्रृंगार एवं पूजन किया गया।और रात 8 बजे से मंदिर परिसर में पुराने एवं नये गीतों का आर्केस्ट्रा एवं सुंदर मधुर भजनों का आयोजन किया गया।
शरद पूर्णिमा के अवसर पर मंदिर परिसर के बाहर रात 8 बजे से आर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया। जिसमें गीत गाता चल, म्यूजिकल ग्रुप दुर्ग-भिलाई के कलाकारों ने प्रस्तुति दी । आर्केस्ट्रा के कलाकार गुलाब चौहान, सब्बीर खान, बहादुर अली र्थरानी, एसके सोनी, दुर्गा नागेश, सुकेश नागेश, एवं महिला कलाकर गायत्री वर्मा, कु.वत्सला साहू ने अपनी मधुर प्रस्तुति दी । कार्यक्रम में पहुंचे श्रोता नए पुराने गीतों को सुनकर आनंदमय हो उठे।शहर में कलाकरों की कला को प्रदेश में नाम एवं जगह दिलाने के लिए कार्यक्रम में सभी स्थानीय कलाकरों को जगह दिया गया। आयोजन में गंजपारा के युनूश चौहान, रितेश सेन, प्रकाश कश्यप, नितिन शर्मा ने भी अपनी प्रस्तुति दी जिसे सुन कार्यक्रम मे उपस्थित लोग झूम उठे ये पहला मौका था जिसमें अपने बीच के कलाकारों की प्रस्तुति देखने का अवसर मिला।
समिति के मनोज भूतड़ा ने बताया कि विगत 10 वर्षों से शरद पूर्णिमा के अवसर पर मंदिर में आयोजन किया जाता है, इस वर्ष विशेष आयोजन किया गया, श्री सत्तीचौरा मां दुर्गा मंदिर में क्वांर नवरात्र पर्व में आयोजन होने के पश्चात नवरात्र पर्व के बाद समिति के सदस्यों गंजपारा एवं शहरवासियों के लिए यह पहला आयोजन है । कार्यक्रम में सभी कलाकारों एवं उपस्थित वृद्धाजनों का समिति के सदस्यों द्वारा स्वागत एवं सम्मान किया गया, साथ ही साथ इस वर्ष समिति द्वारा एक विशेष पुरस्कार दिया गया जिसमें मां दुर्गा मंदिर में निस्वार्थभाव, निष्ठापूर्वक पूरे समय मंदिर परिसर में सेवा देने वाले युवा प्रशांत कश्यप का सम्मान किया गया जिसमें उसे माता जी की चुनरी उढ़ाकर प्रतीक चिन्ह स्वरूप चांदी का सिक्का भेंट किया गया।
शरद पूर्णिमा के अवसर पर रात 12बजे श्री राधाकृष्ण की आरती एवं पूजा अर्चना की गई और सभी उपस्थित जनों को अमृत खीर का वितरण किया गया। कार्यक्रम में अजय शर्मा, अशोक राठी, महेश टावरी, बंसन्त शर्मा, नवल अग्रवाल, दीपक चावड़ा, सुरेश गुप्ता, नरेंद्र राठी, राजेश शर्मा, रमेश बावनकर, विजय गुप्ता, संजय वर्मा, रमेश गुप्ता, डब्बू चन्द्रवँशी, नरेंद्र गुप्ता, ललित शर्मा, राजू पुरोहित, इलियास चौहान, सरवर चौहान, राहुल शर्मा, अर्जित शुक्ला, ईशान शर्मा, दीपेश बावनकर, रवि शर्मा, आशीष कश्यप, सोनल सेन, नीलेश पुरोहित, बंटी शर्मा, हितेश पुरोहित, भोलू यादव, बिट्टू यादव, शब्बीर खान, समीर खान, सरिता शर्मा, चंचल शर्मा, कुलेश्वरी जयसवाल, नीलू पंडा, प्रतिभा पुरोहित, चंदा शर्मा, तारा पुरोहित, लक्ष्मी यादव, तारा साहू, एवं समिति के सदस्य एवं सैकड़ों धर्मप्रेमी उपस्थित थे।

ट्रेंडिंग वीडियो