भिलाई

Breaking news पांच लैब टेक्नीशियत समेत 6 को कारण बताओ नोटिस,

पहुंच वालों पर नहीं हो रहा असर.

भिलाईMay 13, 2021 / 12:18 am

Abdul Salam

Breaking news पांच लैब टेक्नीशियत समेत 6 को कारण बताओ नोटिस,

भिलाई. चंदूलाल चंद्राकर मेमोरीलय मेडिकल कॉलेज, कोविड-19 कोरोना केयर सेंटर, कचांदुर में ड्यूटी लगाई गई थी, लेकिन 6 कर्मचारी नोडल अधिकारी के मुताबिक अनुपस्थित रहे। कलेक्टर ने इन कर्मियों को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए पूछा है कि क्यों न उनके खिलाफ एस्मा एक्ट के तहत कार्रवाई की जाए। जिला में जो स्वास्थ्य कर्मचारी काम कर रहे हैं उन्हें नोटिस भी मिल रही है। वहीं जो लगातार विभिन्न प्रकार की छुट्टी लेकर बैठे हैं उन्हें पहुंच की वजह से ड्यूटी आने तक नहीं कहा जा रहा है।

15 अप्रैल से लगा है एस्मा एक्ट
नोटिस में कहा गया है कि छत्तीसगढ़ राज्य में 15 अप्रैल 2021 से एस्मा एक्ट लागू हो चुका है। जिसके तहत समस्त स्वास्थ्य सुविधाएं व डॉक्टर, नर्स व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को आवश्यक सेवाओं में शामिल होना है। वे अपने ड्यूटी स्थल पर तत्काल नोडल अधिकारी सीएम मेडिकल कॉलेज कोविड केयर सेंटर को अपनी उपस्थिति देना तय करें। वर्ना उनके खिलाफ एस्मा एक्ट के तहत एकतरफा कार्रवाई की जाएगी।

इनको मिली है नोटिस
कोविड-19 महामारी ड्यूटी से अनुपस्थिति पर कारण बताओं नोटिस जिनको जारी की गई है, उसमें विजय प्रकाश मिश्रा, लैब टेक्नीशियत, रसमड़ा, रुपेश सर्पे, लैब टेक्नीशियत, ब्लड बैंक, जिला अस्पताल, दुर्ग, योगेश सिंह ठाकुर, लैब टेक्नीशियत, ननकट्ठी, नेहा चंद्राकर, लैब टेक्नीशियत, पाटन, चंचल साहू, लैब टेक्नीशियत, जेवरा, चेतन सिन्हा वार्ड ब्वॉय, जिला अस्पताल शामिल हैं।

पहुंच का मिल रहा फायदा
डेंगू के समय जिला चिकित्सालय से एक कर्मी लेब टेक्नीशियन की ड्यूटी जिला मलेरिया कार्यालय, दुर्ग में अगस्त 2019 में लगाई गई थी। जिसके बाद वह जुलाई 2020 से अवकाश में चली गई। जनवरी 2021 में यह अवकाश समाप्त हो गया। जिसके बाद तीन माह की छुट्टी पर गई। वह समय भी बीत चुका है। अब तक उक्त कर्मी वापस नहीं लौटी है। विभाग इस तरह के कर्मियों को नोटिस जारी नहीं कर रहा है। जो कर्मचारी अपने विभाग में काम कर रहे थे और आदेश पर दूसरे जगह पहुंच नहीं पाए उनको नोटिस जारी की जा रही है।

Home / Bhilai / Breaking news पांच लैब टेक्नीशियत समेत 6 को कारण बताओ नोटिस,

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.