scriptबाबा बालकनाथ की निकलेगी झंडा फेरी, में शामिल होंगे हजारों | singers will come from Delhi, a grand event will be held on March | Patrika News

बाबा बालकनाथ की निकलेगी झंडा फेरी, में शामिल होंगे हजारों

locationभिलाईPublished: Feb 27, 2020 12:43:00 pm

Submitted by:

Komal Purohit

सिद्ध श्री बाबा बालक नाथ मंदिर के स्थापना के 56 वर्ष पूरे होने पर मंदिर समिति 15 मार्च को 56 वांं महायज्ञ एवं भंडारे का आयोजन करेगी।

बाबा बालकनाथ की निकलेगी झंडा फेरी, में शामिल होंगे हजारों

श्री बाबा बालक नाथ मंदिर

भिलाई. सिद्ध श्री बाबा बालक नाथ मंदिर के स्थापना के 56 वर्ष पूरे होने पर मंदिर समिति 15 मार्च को 56 वांं महायज्ञ एवं भंडारे का आयोजन करेगी। इसके लिए मंदिर समिति ने तैयारी शुरू कर दी है। इसी कड़ी में 13 मार्च शुक्रवार को मंदिर से भव्य झंडा फेरी निकाली जाएगी। जो प्रधान भक्त हरगोपाल मस्ताना एवं सेवा राम मार्गदर्शन में होगी। वहीं 15 मार्च रविवार को सुबह 9 बजे से हवन एवं पूजा के बाद दोपहर 12 बजे से महाभंडारा का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर दिल्ली के प्रसिद्ध अनिल होशियारपूरिया अपने भजन की प्रस्तुति देंगे। 16 मार्च की शाम को 21 कुंडीय महायज्ञ के बाद पूर्णाहूति की जाएगी।

शामिल होंगे 50 हजार से ज्यादा भक्त
इस महायज्ञ एवं भंडारा में देश-विदेश से लगभग 50 हजार से ज्यादा श्रद्धालु शामिल होंगे। मंदिर कमेटी के अध्यक्ष रमेश सूरी ने बताया कि हर वर्ष बाबा बालाकनाथ के इस वार्षिकउत्सव में देश-विदेश से भक्त यहां आते हैं। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों बैठक कर इस आयोजन की जिम्मेदारी सेवादरों को बांटी गई है। इस बैठक में महासचिव कांतिलाल शर्मा, उपाध्यक्ष विपिन ओझा के साथ प्रमुख सेवादार संजय ओझा, त्रिलोकसिंह, पतराम अग्रवाल, पवन जैन, अनिल अग्रवाल, सुनील गोयल, आशीष खंडेलवाल, परमजीत पम्मी, विष्णु अग्रवाल, सोढ़ी , आदि उपस्थित थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो