भिलाई

इंतजार खत्म, स्टूडेंट्स को इस दिन अपने-अपने कॉलेज में मिलेगा मोबाइल, ID और E-पावती साथ लेकर जाएं

कॉलेज में पढऩे वाले विद्यार्थियों को अब सरकारी मोबाइल के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेेगा। सरकार ने अब युवाओं को राहत देते हुए कॉलेजों में मोबाइल वितरण करने की तिथि तय कर दी है।

भिलाईSep 21, 2018 / 12:21 pm

Dakshi Sahu

इंतजार खत्म, स्टूडेंट्स को इस दिन अपने-अपने कॉलेज में मिलेगा मोबाइल, ID और E-पावती साथ लेकर जाएं

भिलाई. कॉलेज में पढऩे वाले विद्यार्थियों को अब सरकारी मोबाइल के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेेगा। सरकार ने अब युवाओं को राहत देते हुए कॉलेजों में मोबाइल वितरण करने की तिथि तय कर दी है। साइंस कॉलेज, दुर्ग में वितरण कार्यक्रम 24 से 30 सितंबर तक किया जाएगा।
सुबह होगा मोबाइल वितरण
कार्यक्रम कॉलेज के ऑर्डिटोरियम में होगा। प्राचार्य डॉ. एसके राजपूत एवं नोडल अधिकारी डॉ. ओपी गुप्ता ने बताया कि 24 सितंबर से प्रतिदिन सुबह 9 से शाम 4 बजे तक 674 विद्यार्थियों को मोबाइल वितरण किया जाएगा। 30 सितंबर को मॉडल कालेज दुर्ग, विद्यापीठ कालेज और जिला शिक्षा संस्थान दुर्ग के विद्यार्थियों को मोबाइल वितरित होंगे।
बार कोड वाली पावती लेकर आना अनिवार्य
मोबाइल प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सबसे पहले साइंस कॉलेज के ऑर्डिटोरियम में आकर बार कोड वाली पावती प्राप्त करना अनिवार्य होगा। इसके बाद ही उन्हें मोबाइल दिया जाएगा। मोबाइल वितरण के लिए प्रभारी प्राध्यापक डॉ. दिलीप साहू एवं डॉ. दुर्गेश कोटांगले होंगे। डॉ. राजपूत ने बताया कि 24 सितंबर को प्रथम सौ से ६७४ सीरियल नंबर वाले विद्यार्थियों को मोबाइल मिलेगा।
गल्र्स कॉलेज में 24 से 27 के बीच होगा वितरण
गल्र्स कॉलेज में मोबाइल वितरण कार्यक्रम 24 से 27 सितंबर तक होगा। यहां की 2291 छात्राओं को डिवाइस दिए जाएंगे। प्राचार्य डॉ. एससी तिवारी ने बताया कि 22 सितंबर तक कॉलेज में डिवाइस पहुंच सकते हैं। इसके लिए छात्राओं को भी सूचित किया गया है। शासन ने सभी कॉलेजों के लिए मोबाइल वितरण की तिथियां अलग-अलग तय की है।
कल्याण कॉलेज में 26 को होगा वितरण
इसी तरह कल्याण विधि महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. सुशीला यादव ने बताया कि यहां २६ सितंबर को विद्यार्थी मोबाइल वितरण की ई-पावती ले सकते हैं। इसके बाद 1 अक्टूबर को उन्हें मोबाइल दिया जाएगा। सभी विद्यार्थी अपनी आईडी और ई-पावती के साथ सुबह 8 बजे उपस्थित होंगे। इसी तरह जो विद्यार्थी पूर्व में मोबाइल के लिए फार्म नहीं भर पाए हैं वे भी उपस्थिति हों, उनके फार्म मौके पर भी लिए जाएंगे।
उतई कॉलेज में वितरण 27 को
युवा संचार क्रांति योजना के तहत उतई शासकीय कॉलेज में 27 एवं 28 सितंबर को सुबह 9 से शाम 6 बजे तक मोबाइल फोन वितरित किया जाएगा। मोबाइल फोन प्राप्त करने के लिए ई-पावती २२ से २४ सितंबर तक दी जाएगी। प्राचार्य डॉ. महेशचंद्र शर्मा ने बताया कि बिना ई-पावती के स्मार्ट फोन नहीं दिया जाएगा।

Home / Bhilai / इंतजार खत्म, स्टूडेंट्स को इस दिन अपने-अपने कॉलेज में मिलेगा मोबाइल, ID और E-पावती साथ लेकर जाएं

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.