Big Breaking: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के GM पहुंचे भिलाई, नक्सलियों के गढ़ में बन रहे भाुनप्रतापपुर रेल लाइन का लेंगे जायजा, Video
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे महाप्रबंधक सुनील सिंह सोइन सालाना दौरे पर है। वे सोमवार को रायपुर मंडल का निरीक्षण दौरा करने से सुबह 9 बजे रायपुर से रवाना हुए।

भिलाई . दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे महाप्रबंधक सुनील सिंह सोइन सालाना दौरे पर है। वे सोमवार को रायपुर मंडल का निरीक्षण दौरा करने से सुबह 9 बजे रायपुर से रवाना हुए। इस दौरान कुम्हारी में ब्रिज की मरम्मत में काम आने वाले औजारों का निरीक्षण किया।
इसके साथ-साथ वे कुम्हारी-सी केबिन के बीच लेवल क्रॉसिंग नंबर-431 पर लिमिटेड हाइट सब वे का निरीक्षण किया। यहां से सीधे दुर्ग के लिए रवाना हो गए। वे भानुप्रतापपुर तक जायजा लेने के बाद शाम 5.30 बजे तक वापस होंगे।
रेलवे जीएम का यह शेड्यूल
रेलवे जीएम रायपुर से सरोना, कुम्हारी, सी केबिन, दुर्ग, मरौदा, रिसामा, गुंडरदेही, बालोद, कुसुमकसा, भानुप्रतापपुर दल्ली राजहरा तक जायजा लेंगे। इस दौरान रेलवे के जीएम ब्रिज लिमिटेड हाइट सबवे समपार निरीक्षण स्टेशन व वार्ड निरीक्षण ट्रैक मेंटेनरो से कार्यस्थल पर चर्चा करेंगे। इसके साथ हेल्थ यूनिट का भी निरीक्षण करेंगे।
स्टेशन को चमकाया
इस मौके पर महाप्रबंधक के साथ रायपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक कौशल किशोर, बिलासपुर मुख्यालय के प्रधान मुख्य विभागाध्यक्ष महाप्रबंधक के सचिव हिमांशु जैन, उप महाप्रबंधक सामान्य प्रकाश चंद्र त्रिपाठी मौजूद थे। वरिष्ठ प्रचार निरीक्षक, जनसंपर्क अनुभाग रायपुर शिव प्रसाद पंवार ने बताया कि दुर्ग के आगे 100 किलोमीटर स्पीड चेक भी किया जाना है। जीएम के आगमन को देखते हुए पावर हाउस, भिलाई नगर व दुर्ग रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म में खास तौर पर सफाई की व्यवस्था की गई है। वे दुर्ग रेलवे प्लेटफार्म 11.25 बजे पहुंचे।
अब पाइए अपने शहर ( Bhilai News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज