scriptसरकारी नौकरी: SSC ने 283 पदों पर भर्ती के लिए जारी किया नोटिफिकेशन, इस तारीख तक करें आवेदन | SSC released notification for the recruitment of 283 posts | Patrika News

सरकारी नौकरी: SSC ने 283 पदों पर भर्ती के लिए जारी किया नोटिफिकेशन, इस तारीख तक करें आवेदन

locationभिलाईPublished: Jul 05, 2020 06:10:17 pm

Submitted by:

Dakshi Sahu

SSC JHT 2020 Notification: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने जूनियर हिन्दी ट्रांसलेटर, जूनियर ट्रांसलेटर और सीनियर हिन्दी ट्रांसलेटर भर्ती 2020 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।

सरकारी नौकरी: SSC ने 283 पदों पर भर्ती के लिए जारी किया नोटिफिकेशन, इस तारीख तक करें आवेदन

सरकारी नौकरी: SSC ने 283 पदों पर भर्ती के लिए जारी किया नोटिफिकेशन, इस तारीख तक करें आवेदन

भिलाई. कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने जूनियर हिन्दी ट्रांसलेटर, जूनियर ट्रांसलेटर और सीनियर हिन्दी ट्रांसलेटर भर्ती 2020 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इसी के साथ इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। इस भर्ती में फिलहाल 283 पद घोषित हैं। इनमें से सर्वाधिक 275 पद केंद्र सरकार के मंत्रालयों और विभागों में जूनियर ट्रांसलेटर/जूनियर हिन्दी ट्रांसलेटर के हैं जबकि आठ पद सीनियर हिन्दी ट्रांसलेटर के हैं। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 25 जुलाई तक लिए जाएंगे। (Government job vacancy)
फस्र्ट पेपर की ऑनलाइन यानी कम्प्यूटर आधारित परीक्षा 6 अक्तूबर 2020 को होगी। इसमें पास होने वाले मेंस पेपर की परीक्षा में शामिल होंगे। दूसरे पेपर की परीक्षा 31 जनवरी 2021 को होगी। न्यूनतम आयु सीमा 18 और अधिकतम 30 निर्धारित की गई है। आवेदकों के आयु की गणना एक जनवरी 2021 को आधार मानकर की जाएगी। पहले पेपर की परीक्षा में सामान्य हिन्दी और सामान्य अंग्रेजी के एक-एक नंबर के 100-100 प्रश्न पूछे जाएंगे। वहीं, दूसरे पेपर की परीक्षा दीर्घ उत्तरीय प्रश्नों वाली होगी, जिसमें निबंध और पत्र लेखन होगा।
जूनियर हिंदी अनुवादक भर्ती 2020
संगठन का नाम : कर्मचारी चयन आयोग (स्स्ष्ट)
कार्य की भूमिका : जूनियर हिंदी अनुवादक
कुल वैकेंसी : 283
मासिक वेतन : 44,900

शैक्षिक अर्हता : जूनियर अनुवादक / जूनियर हिंदी अनुवादक / वरिष्ठ हिंदी अनुवादक- मुख्य विषय के रूप में अंग्रेजी और हिंदी के साथ हिंदी और अंग्रेजी में पोस्ट ग्रेजुएशन करने वाले अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट में पद और उसके अनुरूप शैक्षणिक योग्यता की पूरी जानकारी प्रकाशित की गई है।
आयु मापदंड : आयु न्यूनतम 18 वर्ष में अधिकतम 42 वर्ष के बीच होना चाहिए।

आवेदन प्रारंभ दिनांक- 29/06/2020
आवेदन समाप्ति दिनांक- 25/07/2020

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो