scriptदो साल बाद स्टेट स्कूल गेम्स का आगाज, कोविड गाइडलाइन के बीच एक हजार खिलाड़ी दिखाएंगे प्रतिभा | Patrika News

दो साल बाद स्टेट स्कूल गेम्स का आगाज, कोविड गाइडलाइन के बीच एक हजार खिलाड़ी दिखाएंगे प्रतिभा

locationभिलाईPublished: Sep 28, 2021 05:33:08 pm

Submitted by:

Dakshi Sahu

भिलाई विद्यालय में डीईओ प्रवास सिंह बघेल ने खेल ध्वज फहराकर ध्जव को सलामी दी और खेल प्रतियोगिता की औपचारिक शुरुआत की।

दो साल बाद स्टेट स्कूल गेम्स का आगाज, कोविड गाइडलाइन के बीच एक हजार खिलाड़ी दिखाएंगे प्रतिभा

दो साल बाद स्टेट स्कूल गेम्स का आगाज, कोविड गाइडलाइन के बीच एक हजार खिलाड़ी दिखाएंगे प्रतिभा

भिलाई. कोरोना संक्रमण के बीच पूरे दो साल बाद शालेय खेल प्रतियोगिताएं सोमवार से शुरू हुई। यह पहली बार हुआ है कि प्रतियोगिता की ओपनिंग सेरेमनी में अतिथि शामिल नहीं हुए। भिलाई विद्यालय में डीईओ प्रवास सिंह बघेल ने खेल ध्वज फहराकर ध्जव को सलामी दी और खेल प्रतियोगिता की औपचारिक शुरुआत की। इस मौके पर दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर, सरगुजा और बस्तर संभाग की टीम के जनरल मैनेजर मौजूद थे। वही अलग-अलग खेल मैदानों में कुल 8 प्रतियोगिताएं भी दोपहर बाद शुरू हुई। जिला खेल अधिकारी तनवीर अकील ने बताया कि वेट केटेगिरी वाले खेल के लिए पहले दिन खिलाडिय़ों का वजन लिया गया और दोपहर बाद प्रतियोगिताएं शुरू हुई।
यह प्रतियोगिता हैं शामिल
इस राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता में बॉक्सिंग, जिम्मास्टिक, जुडो, ताईक्वांडो, क्रिकेट, लॉन टेनिस, साइकिल पोलो, फेसिंग को शामिल किया गया है। जिसमें क्रिकेट में बालिका टीम के मैच खेले गए। इसमें पहला मैच बिलासपुर और बस्तर के बीच हुआ। जिसमें बिलासपुर की टीम 37 रन से विजेता रही। दूसरा मैच दुर्ग और रायपुर के बीच हुआ। जिसमें रायपुर की टीम 7 रन से विजेता रही। साइकिल पोलो में बालिका 19 के मैच में बिलासपुर और रायपुर के मैच में बिसालपुर 9-0 से विजेता रही। दूसरा मैच दुर्ग और बिलासपुर के बीच हुआ। इसमें दुर्ग की टीम 8-2 से विजेता रही।
दो साल बाद स्टेट स्कूल गेम्स का आगाज, कोविड गाइडलाइन के बीच एक हजार खिलाड़ी दिखाएंगे प्रतिभा
जिम्नास्टिक में दिखाया कमाल
जिमनास्टिक में भी दुर्ग जोन के खिलाडिय़ों ने अपना टैलेंट दिखाया। जिम्नास्टिक और रिदमकि जिम्नास्टिक में प्रतिभागियों ने अपने लचीलेपन से सभी का मन मोह लिया।

जिनका मैच उन्हें प्रवेश
इन स्पधाओं में कोविड गाइडलाइन का भी ख्याल रखा जा रहा है। इसके तहत जूडो की स्पर्धा में पहले गल्र्स के मुकाबले हुए जिसमें केवल उन्हीं को प्रवेश दिया गया। जिनके मैच थे। इससे पहले मैच देखने सभी खिलाड़ी अपनी-अपनी टीम का हौसला बढ़ाने वहां मौजूद होते थे। जबकि आज के मैच में केवल प्रतिभागी और उनके कोच व ऑफिशियल्स को शामिल किया गया था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो