भिलाई

ऐसा दोस्त दुश्मन को भी न मिले, क्या है मामला, पढ़ें खबर

अपने ही साथी को फंसाने फर्जी लूट की शिकायत थाना मेें शिकायत दर्ज हुई थी। पुलिस इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

भिलाईDec 10, 2017 / 08:48 pm

Satya Narayan Shukla

राजनांदगांव. अपने ही साथी को फंसाने फर्जी लूट की शिकायत थाना मेें शिकायत दर्ज हुई थी। पुलिस इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को चौकी तुमड़ीबोड़ पर सतीश मिश्रा नाम का व्यक्ति ने बदहवास आकर पुलिस को सूचना दी कि वह नागपुर से अपनी मोटर सायकल सीजी 07 बीए 0580 में अकेले भिलाई जा रहा था। करीब साढ़े १० बजे रात को कोहका ओवरब्रिज के पास एक व्यक्ति ने लिफ्ट के लिये गाड़ी रुकवाई और गाड़ी रुकते ही मोटर सायकल को छीन लिया व जेब में रखे एक लाख रुपए भी बलपूर्वक निकाल लिया।
शंका के आधार पर पूछताछ में खुलासा
घटना के बाद भिलाई में अपने साथियों को वारदात के संबध में जानकारी दी। साथियों के आने के बाद पुलिस चौकी तुमड़ीबोड़ में रिपोर्ट लिखाई गई। इस मामले में पुलिस सतर्क होकर निकटवर्ती थानों में चेकिंग प्रारंभ कर दी। इस बीच घटना के विवरण के संबध में प्रार्थी से पूछताछ करने पर उसकी कुछ बातों पर विरोधाभास तथ्य आ रहे थे। कुछ देर बाद प्रार्थी के तीन और दोस्त आ गए। सभी से अलग-अलग पूछताछ करने पर पुलिस की शंका और बढऩे लगी। पुलिस पूछताछ में चारों के बयानों में भिन्नता आ रही थी। तब प्रार्थी से कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने स्वीकार किया कि उसके साथ कोई वारदात हुई ही नहीं है।
सबक सिखाने के नाम पर शिकायत
पूरी घटना का विवरण देते हुये उसने कहा कि वह रजनीश पांडेय निवासी खुर्सीपार भिलाई के फर्नीचर दुकान में काम करता है। साथ में आये राजेन्द्र शुक्ला व अजिम खान भी उसी दुकान में काम करते है। उसी फर्नीचर दुकान में ग्राम झितराटोला थाना छुरिया निवासी जीवन विश्वकर्मा कारपेन्टर का काम करता है। वह काफी दिनों से दुकान से छुट्टी लेकर आया और दुकान वापस नही लौट रहा था। रात को चारों आरोपियो रजनीश, अजीम, राजेन्द्र के साथ जीवन विश्वकर्मा के गांव गये थे। जहां उसने काम पर वापस नहीं लौटने की बात कहीं और धमकी भी दी। इस बात से नाराज होकर उसको सबक सिखाने के उद्देश्य से झूठी कहानी गढ़ी गई।
जिसके पास मोटर साइकिल मिलेगी उसे पुलिस पकड़ेगी

यह प्लान किया गया कि जिसके पास वह मोटर साइकिल मिलेगी उसे पुलिस पकड़ेगी और जीवन विश्वकर्मा को सबक सिखाया जा सकेगा, किन्तु पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर झूठी रिपोर्ट का भंडाभोड़ करने में सफल रही। पुलिस चारों आरोपियों संतोष मिश्रा पिता रामाधार 27 वर्ष निवासी चिल्ल थाना नईगढ़ी जिला रीवा, रजनीश पिता मन्नू लाल पांडेय 30 वर्ष निवासी तिवरिया जिला रीवा, राजेश पिता रामलाल शुक्ला 32 वर्ष निवासी आटरा जिला रीवा, अजीम खान पिता जमीर खान 21 वर्ष निवासी शंकर नगर दुर्ग के खिलाफ कार्रवाई की गई।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.