scriptदुर्ग: एक ही परिवार के 5 लोगों की संदिग्ध मौत, पिता-पुत्र की फंदे पर मिली लाश, मां और दो बेटियां को पैरावट में जिंदा जलाया | Suspected death of 5 people of same family in Durg district CG | Patrika News

दुर्ग: एक ही परिवार के 5 लोगों की संदिग्ध मौत, पिता-पुत्र की फंदे पर मिली लाश, मां और दो बेटियां को पैरावट में जिंदा जलाया

locationभिलाईPublished: Mar 06, 2021 08:04:49 pm

Submitted by:

Dakshi Sahu

दुर्ग जिले के पाटन ब्लॉक के ग्राम बठेना में एक ही परिवार के पांच लोगों की शनिवार को संदिग्ध मौत से हड़कंप मच गया है। पिता-पुत्र की एक ही फंदे में झूलते हुए लाश मिली हैं वहीं समीप में एक पैरावट में तीन लाश मिली है।

दुर्ग: एक ही परिवार के 5 लोगों की संदिग्ध मौत, पिता-पुत्र की फंदे पर मिली लाश, मां और दो बेटियां को पैरावट में जिंदा जलाया

दुर्ग: एक ही परिवार के 5 लोगों की संदिग्ध मौत, पिता-पुत्र की फंदे पर मिली लाश, मां और दो बेटियां को पैरावट में जिंदा जलाया

दुर्ग. दुर्ग जिले के पाटन ब्लॉक के ग्राम बठेना में एक ही परिवार के पांच लोगों की शनिवार को संदिग्ध मौत से हड़कंप मच गया है। पिता-पुत्र की एक ही फंदे में झूलते हुए लाश मिली हैं वहीं समीप में एक पैरावट में तीन लाश मिली है। पुलिस अनुमान लगा रही है तीनों लाश मृतक की पत्नी और दोनों बेटियों की है। मिली जानकारी के अनुसार पाटन थाना क्षेत्र के ग्राम बठेना निवासी राम बृज गायकवाड़ पिता रंगु राम 55 वर्ष और उसके पुत्र संजू गायकवाड़ एक ही रस्सी में झूलते हुए मिले हैं। मौके पर उनकी पत्नी जानकी बाई और दोनों पुत्री ज्योति गायकवाड़, दुर्गा गायकवाड़ के नहीं होने पर जो लाश पैरावट में जले हुए मिले हैं उसे उसकी पत्नी और दोनो बेटियों की होने का पुलिस अंदेशा जता रही है। घटना की पुष्टि पाटन थाना प्रभारी शिवानंद तिवारी ने की है।
दुर्ग: एक ही परिवार के 5 लोगों की संदिग्ध मौत, पिता-पुत्र की फंदे पर मिली लाश, मां और दो बेटियां को पैरावट में जिंदा जलाया
एएसपी और एसडीओपी पहुंचे घटना स्थल
बठेना में एक साथ पांच लोगों की संदिग्ध मौत की सूचना मिलते ही दुर्ग ग्रामीण एएसपी प्रज्ञा मेश्राम और डीएसपी आरके जोशी, एसडीओपी पाटन सहित पुलिस का पूरा अमला पहुंच गया है। मिली जानकारी के अनुसार पैरावट में जली मिली तीनों लाश तार से बांधी हुई है। जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि पहले पत्नी और बेटियों को जला दिया गया होगा। उसके बाद फांसी लगाकर आत्महत्या किया है। मृतक राम ब्रिज और संजू के पैर भी जले हुए है। पुलिस इस मामले में हत्या और आत्महत्या दोनों एंगल से जांच कर रही है।
एक ही परिवार के 4 लोगों की हत्या
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के विधानसभा क्षेत्र पाटन में 21 दिसम्बर की दरमियानी रात सोनकर परिवार के 4 लोगों की हत्या हुई थी। इसके बाद पाटन के बठेना गांव में फिर एक और परिवार के 5 लोगों की मौत से सनसनी फैल गई है। फिलहाल फोरेंसिक और डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच में जुट गई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो