सोमवार को भारतीय खेल प्राधिकरण की टीम पुरई गांव पहुंची। इस टीम के आने ने पुरई के बच्चों की उम्मीदों को पंख लगा दिए। सुबह से उनका इंतजार हो रहा था।
भिलाई. आखिर जिन तैराकों की बात भिलाई के खेल संघों और
दुर्ग के प्रशासन ने नहीं सुनी, उनकी पुकार दिल्ली ने सुन ली। वहां से सोमवार को भारतीय खेल प्राधिकरण की टीम पुरई गांव पहुंची। इस टीम के आने ने पुरई के बच्चों की उम्मीदों को पंख लगा दिए। सुबह से उनका इंतजार हो रहा था।