scriptअच्छी खबर, 15 साल बाद भिलाई स्टील प्लांट के हजारों अधिकारी, कर्मचारियों का TA, DA बढ़ा, SAIL ने जारी किया आदेश | TA, SA of thousands of officers, employees of SAIL increased | Patrika News

अच्छी खबर, 15 साल बाद भिलाई स्टील प्लांट के हजारों अधिकारी, कर्मचारियों का TA, DA बढ़ा, SAIL ने जारी किया आदेश

locationभिलाईPublished: Feb 12, 2022 10:33:07 am

Submitted by:

Dakshi Sahu

स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) प्रबंधन ने अधिकारियों और कार्मिकों के यात्रा भत्ता, दैनिक भत्ता, स्थानांतरण भत्ता और टर्मिनल भत्ता को रिवाइस करते हुए एक विस्तृत आदेश जारी किया है।

अच्छी खबर, 15 साल बाद भिलाई स्टील प्लांट के हजारों अधिकारी, कर्मचारियों का TA, SA बढ़ा, SAIL ने जारी किया आदेश

अच्छी खबर, 15 साल बाद भिलाई स्टील प्लांट के हजारों अधिकारी, कर्मचारियों का TA, SA बढ़ा, SAIL ने जारी किया आदेश

भिलाई. स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) प्रबंधन ने अधिकारियों और कार्मिकों के यात्रा भत्ता, दैनिक भत्ता, स्थानांतरण भत्ता और टर्मिनल भत्ता को रिवाइस करते हुए एक विस्तृत आदेश जारी किया है। बीएसपी (Bhilai steel Plant) अफसर जो कि अधिकारिक कारणों से यात्रा पर रहते हैं उन्हें इस आदेश से राहत प्राप्त होगा। मुख्यत: जो अधिकारी सेवानिवृत्त होते हैं उन्हें टर्मिनल भत्ता में वृद्धि से व प्रक्रिया के सरलीकरण से अत्यंत ही सुविधा होगी। सेल में ये भत्ते वर्तमान समय तक वर्ष 2007 में निर्धारित दरों पर दिए जा रहे थे। जिसको संशोधित करने स्टील एक्जीक्यूटिव फेडरेशन ऑफ इंडिया (सेफी) विगत कुछ माह से प्रयासरत था।
सेफी अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार बंछोर ने बताया कि अधिकारियों की ओर से सेफी ने मांग रखी थी कि यात्रा, स्थानांतरण व टर्मिनल भत्ता वर्तमान दरों के अनुसार बढ़ाया जाना चाहिए तथा इस भत्ते को प्रदान किए जाने की प्रक्रिया को भी सरल किया जाना चाहिए। बंछोर ने बताया कि आदेश संतोषजनक है एवं सेफी इसका स्वागत करता है। इस विषय पर 16 सितंबर 2021 की सेल-सेफी मीटिंग में हल किए जाने का आश्वासन प्राप्त हुआ था जिसे 17 दिसम्बर 2021 की बोर्ड मीटिंग में पारित किया गया था।
डियरमेस एलाउंस
ग्रेड- ई-0 से ई-3 ग्रेड
लॉजिंग होटल्स-
(स्पेसिफाइड लोकेशन)
पहले- थ्री स्टार होटल या 1400 रुपए
अब- थ्री स्टार होटल या 2500 रुपए
(अदर लोकेशन)
पहले- थ्री स्टार होटल या 1200 रुपए
अब- थ्री स्टार होटल या 2100 रुपए
खाना
होटल्स या जी हाउस (ऑल लोकेशन)
पहले- 380 रुपए, अब- 600 रुपए
खुद की व्यवस्था (ऑल लोकेशन)
पहले- 670 रुपए, अब- 1100 रुपए
ग्रेड- ई-4 से ई-6 ग्रेड
लॉजिंग होटल्स-
(स्पेसिफाइड लोकेशन)
पहले- फोर स्टार होटल या 1900 रुपए
अब- फोर स्टार होटल या 3500 रुपए
(अदर लोकेशन)
पहले-फोर स्टार होटल या 1700 रुपए
अब-फोर स्टार होटल या 3000 रुपए
खाना
होटल्स या जी हाउस (ऑल लोकेशन)
पहले- 490 रुपए, अब- 750 रुपए
खुद की व्यवस्था (ऑल लोकेशन)
पहले- 820 रुपए, अब- 1300 रुपए
ग्रेड- ई-7 से ई-8 ग्रेड
लॉजिंग होटल्स-
(स्पेसिफाइड लोकेशन)
पहले- थ्री स्टार होटल या 2200 रुपए
अब- थ्रीस्टार होटल या 4500 रुपए
(अदर लोकेशन)
पहले-थ्री स्टार होटल या 2900 रुपए
अब-थ्री स्टार होटल या 3500 रुपए
खाना
होटल्स या जी हाउस (ऑल लोकेशन)
पहले- 600 रुपए, अब- 900 रुपए
खुद की व्यवस्था (ऑल लोकेशन)
पहले- 900 रुपए, अब- 1500 रुपए
ग्रेड-ई-9 से ऊपर
लॉजिंग होटल्स-
(स्पेसिफाइड लोकेशन)
पहले- वास्तविक
अब- वास्तविक
(अदर लोकेशन)
पहले-वास्तविक
अब-वास्तविक
खाना
होटल्स या जी हाउस (ऑल लोकेशन)
पहले- 670 रुपए, अब- 1000 रुपए
खुद की व्यवस्था (ऑल लोकेशन)
पहले- 970 रुपए, अब- 1600 रुपए
– ट्रैवलिंग एलाउंस
ग्रेड- ई0 से ई-3
रेल-2 एसी/ सीसी
वाटर वे- हाइजेस्ट क्लास
एयर वे- पात्रता नहीं
रोड माइलेज- पहले- 7 रुपए/किमी। अब- 10.50 रुपए/किमी।
ग्रेड- ई0 से ई-3
रेल-1 एसी/ ईसी
वाटर वे- हाइजेस्ट क्लास
एयर वे- इकोनॉमी या इक्वलेंट
रोड माइलेज- पहले- 9.50 रुपए/किमी। अब- 12 रुपए/किमी।
ग्रेड- ई0 से ई-3
रेल-1 एसी/ ईसी
वाटर वे- हाइजेस्ट क्लास
एयर वे- इकोनॉमी या इक्वलेंट
रोड माइलेज- पहले- 9.50 रुपए/किमी। अब- 14 रुपए/किमी।

ट्रेंडिंग वीडियो