भिलाई

यूआरएम के फर्नेस में आ रही तकनीकी दिक्कत, क्षमता के मुताबिक नहीं हो रहा पटरी का उत्पादन

भिलाई स्टील प्लांट की नई यूनिवर्सल रेल मिल (यूआरएम) से हर साल १.२ मिलियन टन लॉग्स रेलपांत उत्पादन किया जाना है।

भिलाईAug 20, 2018 / 12:14 am

Bhuwan Sahu

यूआरएम के फर्नेस में आ रही तकनीकी दिक्कत, क्षमता के मुताबिक नहीं हो रहा पटरी का उत्पादन

भिलाई . भिलाई स्टील प्लांट की नई यूनिवर्सल रेल मिल (यूआरएम) से हर साल १.२ मिलियन टन लॉग्स रेलपांत उत्पादन किया जाना है। क्षमता के मुताबिक रेलपांत का उत्पादन करके दिखाने जर्मनी से एसएमएस मीर की टीम भिलाई पहुंची है। फर्नेस में दिक्कत होने की वजह से उत्पादन शनिवार से ठप पड़ा था। अब उत्पादन शुरू किए हैं।
जर्मनी से पहुंचे विशेषज्ञों ने यूआरएम की स्थापना की है। अब प्रबंधन उनकी मौजूदगी में सौ फीसदी उत्पादन देखना चाहता है। जर्मनी की कंपनी ने यूआरएम से अब तक क्षमता से ३० फीसदी ही उत्पादन करके दिखाया है। बीएसपी कार्मिकों का रिकॉर्ड रहा है कि वह क्षमता से भी अधिक उत्पादन करते रहे हैं। यह पहला मौका है, जब यूआरएम तैयार करने वाली कंपनी ने इसकी जो क्षमता बताई है, कार्मिक उससे २० से २५ फीसदी तक ही उत्पादन कर पाए हैं।
अब तक गई है १२ रैक

बीएसपी प्रबंधन को सबसे अधिक उम्मीद यूआरएम से थी, अब तक उस उम्मीद में यूआरएम खरा नहीं उतरा है। इस वजह से प्रबंधन के सामने ढेर सारी दिक्कत पेश आ रही है। भिलाई इस्पात संयंत्र ने भारतीय रेल को इस माह १९ दिनों में १२ रेक लांग्स रेलपांत की सप्लाई किया है। सप्ताह में पांच-पांच दिनों तक तकनीकी दिक्कत के नाम पर यूआरएम से उत्पादन ठप रहा है। जिसका यह असर है।
यूआरएम को चाहिए पर्याप्त ब्लूम

बीएसपी के नई इकाई यूआरएम को जरूरत के मुताबिक ब्लूम भी प्रबंधन मुहैया नहीं करवा पाया था। जिसकी वजह से दिक्कत आना लाजमी है। अब ब्लास्ट फर्नेस से उत्पादन नार्मल हुआ है, तब यह परेशानी पेश आ रही है।
जोड़-जोड़ कर भेज रहे

यूआरएम में दुनिया की सबसे सबसे लंबी रेल पटरियों का उत्पादन शुरू किए थे। दिक्कत आने की वजह से छोटे-छोटे रेलपांत को जोड़कर भेजना पड़ रहा है। भारतीय रेल को केवल सेल से ही पटरियों की आपूर्ति की जा रही थी, लेकिन लगातार जिस तरह से मांग के मुताबिक उत्पादन नहीं किया जा सका है, उसकी वजह से अब निजी कंपनी को भी सेल रेलपांत का आर्डर दे रही है।
१२ लाख टन का है ऑर्डर

बीएसपी भारतीय रेल को सालाना 8 लाख टन रेल पटरियों की आपूति4 करती है। वर्तमान वित्त वर्ष २०१८-१९ में १२ लाख टन रेलपांत आपूर्ति करने का आर्डर मिला हुआ है। भारतीय रेल की ओर से लगातार २६० मीटर लंबी पटरियों की मांग की जा रही थी। बीएसपी इसके लिए अलग-अलग टुकड़ों को जोड़कर आपूर्ति कर रहा था। जिसमें बीएसपी की पुरानी इकाई से 65 मीटर लंबी पटरियों का उत्पादन कर उसे वेल्डिंग कर रेलवे की मांग को पूरा कर रहे थे। नई यूआरएम के शुरू होने से बीएसपी 130 मीटर लंबी पटरी का उत्पादन कर, उसके दो पीस की वेल्डिंग कर भारतीय रेल के लिए 260 मीटर लंबी पटरी की आपूर्ति कर रही है। इससे रेलवे को लंबी रेलपांत की सप्लाई हो रही है। रेलपांत का समय पर सप्लाई करना है।

Home / Bhilai / यूआरएम के फर्नेस में आ रही तकनीकी दिक्कत, क्षमता के मुताबिक नहीं हो रहा पटरी का उत्पादन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.