5 माह में हुई है तीन डिलीवरी
जरवाए के इस उप स्वास्थ्य केंद्र में नार्मल डिलीवरी कराने के लिए इंतजाम बेहतर किया गया है। इसके बाद भी लोग रिस्क लेना नहीं चाहते। वे महतारी एक्सप्रेस बुलाकर उसमें पीएचसी, भिलाई-3 चले जाते हैं। इसी तरह से गांव के कुछ लोग सुरडंग के सरकारी अस्पताल में जाना पसंद करते हैं। पिछले 5 माह पर नजर डालें तो जरवाए के इस उप स्वास्थ्य केंद्र में महज 3 डिलीवरी हुई है। इस तरह से औसत हर माह एक डिलीवरी भी नहीं हो रही है।
नवजात का लगाया जाता है टीका
यहां का जिम्मा एक सीएचओ व एक एएनएम के हाथ है। एएनएम फिल्ड में चले जाते हैं, तब सारा जिम्मा सीएचओ के हाथ होता है। प्रशिक्षण में भी उनको जाना होता है। जरवाए के आसपास में रहने वाले भी नवजात को टीका लगवाने इस अस्पताल ही आते हैं। अस्पताल का अपग्रेड किए जाने के बाद यहां डिलीवरी की संख्या में इजाफा होना है, इसके साथ-साथ मोहल्ले के लोगों को निजी अस्पताल की तुलना में सरकारी अस्पताल बेहतर लगे, तब जाकर यहां ओपीडी बढ़ेगी।