भिलाईPublished: Dec 29, 2022 09:35:55 pm
Abdul Salam Salam
अब पुराने ठेकेदार को होगा लाभ,
भिलाई. नगर पालिक निगम, भिलाई के 70 वार्डों में सफाई का ठेका 31 दिसंबर 2022 को खत्म हो रहा है। पिछले साल जिस वक्त यह ठेका हुआ था। तब से निगम के अधिकारियों को इसकी जानकारी थी। उन्होंने अगले निविदा की प्रक्रिया समय पर पूरी नहीं की। इससे जो ठेकेदार वर्तमान में काम कर रहा है, उसे और नए टेंडर प्रोसेस पूरा होने तक काम करने का मौका मिल गया है। यह वही ठेका एजेंसी है, जिसकी बदौलत शहर की नालियों व मोहल्लों में कचरा अटा पड़ा है। निगम कार्यालय और अस्पतालों के आसपास की नालियों की तक सफाई नियमित नहीं हो रही है। तब भी और आने वाले माह में काम करने के लिए निगम के अधिकारी हर माह करीब 3 कोरोड़ रुपए देने को तैयार हैं।