scriptइस दंपती ने रुपए दोगुना करने का झांसा देकर की लाखों की ठगी, पढ़ें खबर | The couple millions of fraud by making doubling the rupees | Patrika News

इस दंपती ने रुपए दोगुना करने का झांसा देकर की लाखों की ठगी, पढ़ें खबर

locationभिलाईPublished: Dec 08, 2017 09:47:23 am

रुपए दोगुना करने का झांसा देकर अपनी पत्नी के साथ मिलकर लोगों से ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

swindle, cheating, Fraud, Forgery, thug,
राजनांदगांव. रुपए दोगुना करने का झांसा देकर अपनी पत्नी के साथ मिलकर लोगों से ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पत्नी फरार है। पुलिस मामला दर्ज कर तलाश में जुटी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अंबागढ़़ चौकी निवासी लक्ष्मीनारायण गुप्ता एवं उसकी पत्नी शारदा गुप्ता द्वारा क्षेत्र के करीब 50 से अधिक लोगों से रुपए डबल कराने के नाम पर राशि जमा कर धोखाधड़ी की गई है। आरोपियों द्वारा बकायदा स्टांप पेपर में रुपए वापस करने का लिखा-पढ़ी कर रकम जमा कराया जाता था।
रुपये ड़बल कर लौटाने का वादा किया था
एएसपी ने बताया कि मामले की शिकायत प्रार्थी खिलावन प्रसाद वर्मा पिता केदार 65 साल ने मोहाला थाने में दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया गया कि आरोपी लक्ष्मी नारायण गुप्ता द्वारा अलग अलग तिथियों में उससे लगभग 41 लाख रुपए जमा कराया था। उन्होंने स्टाम्प में लिखा-पढ़ी कर फिक्स डिपाजिट करने का हवाला देकर साढ़े तीन साल में उसे रुपये ड़बल कर लौटाने का वादा किया था।
जमीन बेचकर साढ़े तीन साल बाद डबल रुपए लौटाएगा

आरोपी द्वारा प्रार्थी को बताया था कि वह इस राशि से रायपुर में जमीन खरीद रहा है जिसे बेचकर वह साढ़े तीन साल बाद डबल रुपए लौटाएगा। आरोपी ने प्रार्थी को रायपुर ले जाकर एक जमीन भी दिखाया था किंतु समय अवधि पूरा होने पर जब वह आरोपी के पास पैसा मांगने गया तो उसने लौटाने से इंकार कर दिया। साथ ही उसे यह भी जानकारी हुई कि जो जमीन आरोपी द्वारा उसे रायपुर में जो दिखाई गई थी वह भी आरोपी का नही है।
50 से अधिक लोगों से की है ठगी
आरोपी ने अन्य लोगों से भी रुपए डबल करने का झांसा देकर ठगी किया है। जिसमें मैना बाई वानखेड़े से 3 लाख 40 हजार, चैतराम निवासी हर्राटोला से 50 हजार, राजेन्द्र शण्र्ड निवासी मरकाटोला से 4 लाख 20 हजार , ज्योति टेकाम निवासी छुरिया से 1 लाख 75 हजार, नीतिश झा निवासी मोहला से 4 लाख, रामनिवास निवरे निवासी मोहला से 4 लाख , सोनसाय निवासी मडिग पिडिंग से 2 लाख 65 हजार, प्रीत टेकाम निवासी मोहला से 4 लाख रूपये, रामनारायण निवासी मोहला से 1 लाख, सुरेश सिंह निवासी बंजारी से 6 लाख 17 हजार।
30 हजार से लेकर लाखों रुपए तक जमा कराए थे
इसी तरह हनीफ खान निवासी कांडे से 5 लाख 50 हजार, श्रीराम किशोर सिंह बंजारी से 93 हजार, सरिता निवरे निवासी मोहला से 30 हजार, सुलोचना निवरे निवासी मोहला से 8 हजार, राजकरण यादव निवासी पेन्दाकोड़ो से 5 लाख 15 हजार, बिंदेश्वरी चौहान निवासी मोहला से 80 हजार जमा कराया गया है। एसएसपी अग्रवाल ने बताया कि आरोपी द्वारा इन लोगों से जमीन लेने के नाम पर और साढ़े तीन साल में रूपए डबल कर लौटोने के नाम पर रुपए जमा कराया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो