scriptछत्तीसगढ़ के इस ईमानदार ट्रैफिक हवलदार पर बनी डॉक्यूमेंट्री ने देशभर में मचाई धूम, युवाओं के बने रियल हीरो | The documentary made on this honest traffic constable of CG | Patrika News

छत्तीसगढ़ के इस ईमानदार ट्रैफिक हवलदार पर बनी डॉक्यूमेंट्री ने देशभर में मचाई धूम, युवाओं के बने रियल हीरो

locationभिलाईPublished: Sep 13, 2019 01:21:41 pm

Submitted by:

Dakshi Sahu

. भिलाई की सड़कों पर ईमानदारी से अपनी ड्यूटी करने वाले ट्रैफिक हवलदार सुशील पांडेय पर बनी डाक्यूमेंट्री फिल्म द मोस्ट इंस्पायरिंग मेन सुशील कुमार पांडेय ने चंडीगढ़ विवि के फिल्म फेस्टिवल में दूसरा स्थान बनाया।

छत्तीसगढ़ के इस ईमानदार ट्रैफिक हवलदार पर बनी डॉक्यूमेंट्री ने देशभर में मचाई धूम, युवाओं के बने रियल हीरो

छत्तीसगढ़ के इस ईमानदार ट्रैफिक हवलदार पर बनी डॉक्यूमेंट्री ने देशभर में मचाई धूम, युवाओं के बने रियल हीरो

भिलाई. भिलाई की सड़कों पर ईमानदारी से अपनी ड्यूटी करने वाले ट्रैफिक हवलदार (Traffic police Constable) सुशील पांडेय पर बनी डाक्यूमेंट्री फिल्म द मोस्ट इंस्पायरिंग मेन सुशील कुमार पांडेय ने चंडीगढ़ विवि के फिल्म फेस्टिवल में दूसरा स्थान बनाया। भिलाई के युवाओं की इस फिल्म ने देश-विदेश से आई फिल्मों को कड़ी टक्कर देकर अपना स्थान बनाया।
शॉट फिल्म का ऐसा मिला आइडिया
शहर के लाइट हाउस इनोवेशन फिल्म के जसदीप सिंह सग्गू, आदर्श पाटकर, किशोर चुघ, उदय रेड्डी, यतेंद्र वशिष्ठ, आरजे रेहान ने मिलकर फिल्म बनाई है। जसदीप सिंह सग्गू ने बताया कि भिलाई के यातायात पुलिस (Traffic police Bhilai)जवान सुशील पांडेय को वे रोज पूरी ईमानदारी से काम करते देखते थे। तब उन्हें शॉट फिल्ट बनाने का आइडिया मिला। और सभी ने मिलकर सुशील पांडेय पर शॉट फिल्म बनाई। जिसका नाम है द मोस्ट इंस्पायरिंग मेन मिस्टर सुशील कुमार पांडेय दिया।
छत्तीसगढ़ के इस ईमानदार ट्रैफिक हवलदार पर बनी डॉक्यूमेंट्री ने देशभर में मचाई धूम, युवाओं के बने रियल हीरो
समाज के लिए दे रहे बड़ा योगदान
जसदीप सिंह सग्गू का कहना है कि वे उन पर ही फिल्म बनाना चाह रहे थे जो समाज में अपना योगदान दे रहे हैं। हमारे आसपास कई ऐसे लोग है कि जो अपना काम ईमानदारी से कर रहे हैं। पर लोगों की नजर जल्दी उन पर नहीं पड़ती। कई सारी कहानियां हैं, जो समाज को युवाओं को प्रेरणा दे सकती है।
लाइट हाउस इनोवेशन एक कंपनी है जो ऐसे लोगों पर डाक्यूमेंट्री फिल्म बना रही है। इसके अलावा विज्ञापन फिल्मों, वीडियो गाने, प्रचार वीडियो, लाइव संगीत और अन्य क्षेत्रों में भी काम कर रही है। उन्होंने बताया कि अगली डाक्यूमेंट्री उन्होंने पद्मश्री जेएम नेलसन पर बनाई है। जो जल्द ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है। उनकी कोशिश है कि वे मिनी इंडिया भिलाई की ऐसी चीज जिसे कम लोग जानते हों, उस व्यक्ति विशेष की पहचान एवं उसकी दिनचर्या को लोगों तक पहुंचाए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो