scriptनामांकन वापसी के 24 घंटे बाद भी सार्वजनिक नहीं हो पाई सूची, दूसरे दिन मीडिया को जारी की सूची | The list could not be made public even after withdrawal of nomination | Patrika News

नामांकन वापसी के 24 घंटे बाद भी सार्वजनिक नहीं हो पाई सूची, दूसरे दिन मीडिया को जारी की सूची

locationभिलाईPublished: Dec 10, 2019 10:51:52 pm

नगरीय निकाय चुनाव के नामांकन वापसी की प्रक्रिया के दौरान कलेक्टोरेट में अव्यवस्था की शिकायत सामने आई है। हालात यह रहा कि नामांकन वापसी के बाद अफसरों को अभ्यर्थियों को चुनाव चिन्ह बांटने का क्रम देर रात तक चलता रहा।

नामांकन वापसी के 24 घंटे बाद भी सार्वजनिक नहीं हो पाई सूची, दूसरे दिन मीडिया को जारी की सूची

नामांकन वापसी के 24 घंटे बाद भी सार्वजनिक नहीं हो पाई सूची, दूसरे दिन मीडिया को जारी की सूची

दुर्ग@Patrika. नगरीय निकाय चुनाव के नामांकन वापसी की प्रक्रिया के दौरान कलेक्टोरेट में अव्यवस्था की शिकायत सामने आई है। हालात यह रहा कि नामांकन वापसी के बाद अफसरों को अभ्यर्थियों को चुनाव चिन्ह बांटने का क्रम देर रात तक चलता रहा। वहीं बचे हुए अभ्यर्थियों के नामों को सार्वजनिक करने में 24 घंटे से भी ज्यादा समय लग गया। इससे अभ्यर्थियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा।
चुनाव चिन्ह आवंटन के बाद भी अभ्यर्थियों के नाम सार्वजनिक नहीं किया
राज्य निर्वाचन के निर्देश के मुताबिक सोमवार को दोपहर 3 बजे तक नामांकन वापसी की प्रक्रिया पूरी कराई जाना थी। इसके साथ ही नाम वापस लेने वाले अभ्यर्थियों के नाम सार्वजनिक कर शेष अभ्यर्थियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किया जाना था, लेकिन जिला प्रशासन द्वारा चुनाव चिन्ह आवंटन का काम 5 बजे शुरू किया गया, लेकिन इससे पहले न तो नाम वापस लेने वालों और न ही शेष बचे लोगों का नाम सार्वजनिक किया गया। आयोग के निर्देश के मुताबिक यह सूची संबंधित एआरओ के कक्ष के सामने सूचना पटल पर चस्पा किया जाना था। खास बात यह रही कि चुनाव चिन्ह आवंटन के बाद भी अभ्यर्थियों के नाम सार्वजनिक नहीं किया गया।
नामांकन वापसी के 24 घंटे बाद भी सार्वजनिक नहीं हो पाई सूची, दूसरे दिन मीडिया को जारी की सूची
प्रत्याशियों की नाराजगी के बाद भी नहीं सुधरी व्यवस्था
निर्वाचन कार्य में अव्यवस्था को लेकर सोमवार को प्रत्याशियों का गुस्सा भी फूटा। नाराज प्रत्याशियों ने अफसरों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और खरी-खोटी सुनाई। प्रत्याशी सूची सार्वजनिक नहीं होने व चुनाव चिन्ह आवंटन में देरी पर नाराज थे। इसके बाद भी सोमवार को सूची सार्वजनिक नहीं की गई।
24 घंटे बाद मीडिया को दी सूची
अव्यवस्था का आलम यह है कि नाम वापस लेने वाले व चुनाव मैदान में शेष अभ्यर्थियों के नामों की सूची भी दूसरे दिन मंगलवार को दोपहर 3 बजे के बाद सूची उपलब्ध कराई गई। मंगलवार को ही दोपहर बाद एआरओ कार्यालयों में भी सूची चस्पा की गई, लेकिन शाम तक यह सूची भी गायब हो गई थी।
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter और Instagram पर ..ताज़ातरीन ख़बरों, LIVE अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App.
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो