scriptThe name of Atal Bihari Vajpayee Garden will be stamped on 16 | अटल बिहारी वाजपेयी उद्यान के नाम पर 16 को लगेगी मुहर | Patrika News

अटल बिहारी वाजपेयी उद्यान के नाम पर 16 को लगेगी मुहर

locationभिलाईPublished: Aug 08, 2023 10:19:42 pm

Submitted by:

Abdul Salam Salam

6 करोड़़ से अधिक का लगाया जाएगा पेवर ब्लाक,

अटल बिहारी वाजपेयी उद्यान के नाम पर 16 को लगेगी मुहर
अटल बिहारी वाजपेयी उद्यान के नाम पर 16 को लगेगी मुहर

भिलाई. नगर निगम, भिलाई के संत रविदास नगर वार्ड-37 में स्थित उद्यान के नाम और वहां लगने वाली प्रतिमा को लेकर एक वक्त में जमकर हंगामा हुआ। अब इस मामले को निगम ने सुलझा लिया है। इस उद्यान का नाम स्व. अटल बिहारी वाजयेयी रखने व इस उद्यान में उनकी ही प्रतिमा लगाने का फैसला एमआईसी ने की है। इस पर मुहर 16 अगस्त 2023 को होने वाली सामान्य सभा की बैठक में लगाई जाएगी। इसके अलावा सामान्य सभा में कचरा के पृथकीकरण और खाद तैयार किए जाने के विषय को लेकर आ रहे हैं।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.