कमजोर हो चुका मकान
लोगों का कहना है कि यह आवास अब पुराने हो चुके हैं। छज्जा गिर रहा है, बारिश से मकान में सीपेज साफ नजर आता है। आवासों की स्थिति जर्जर है। मजबूर परिवार ही यहां रह रहा है। उनके पास कोई दूसरा विकल्प नहीं है। बच्चों के साथ जान जोखिम में डालकर उनको रहना पड़ रहा है।
सिर्फ वोट मांगने आते हैं नेता
लोगों का कहना है कि यहां लोग सिर्फ चुनाव के वक्त ही आते हैं। इसके बाद चेहरा नहीं दिखाते। बारिश के बीच रात में सीढ़ी भर-भराकर गिर गई। यहां रखी एक स्कूटर जिसके चपेट में आ गई। लोगों की जान और माल की कोई कीमत नहीं रह गया है।
जोन आयुक्त के नाम सौंपा ज्ञापन
इस मामले में आम आदमी पार्टी के प्रतिनिधि मंडल ने जोन कार्यालय में ज्ञापन सौंपा है। जिसमें बताया गया है कि इस घटना में यहां रहने वाले रमजान अंसारी के परिवार को चोट भी लगी है। मौके का पार्टी के पदाधिकारियों ने निरीक्षण भी किया है।
बेक लाइन की स्थिति दयनीय
के. ज्योति ने बताया कि यहां सीवरेज (बेकलेन के गटर व नालियों) के पानी का बहाव लगातार आम रास्तों पर हो रहा है। असल में नियमित सफाई व्यवस्था नहीं होने से लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। गंदगी लंबे समय तक घरों के पीछे पड़े रहती है। यहां की जनता नारकीय जीवन जीने को मजबूर है। बारिश में यहां सांस लेना भी दूभर हो गया है।
व्यवस्थापन करने की जरूरत
आप के वैशाली नगर विधानसभा अध्यक्ष इब्राहिम खान ने मांग किया है कि अटल आवसों में जितना परिवार रह रहा है, उसका लिस्ट तैयार कर नगर पालिक निगम, सबसे पहले इनको दूसरे जगह शिफ्ट करे। इसके बाद इन आवासों को ढहाकर नए मकान बनाकर दे। किसी प्रकार की जानमाल की हानि होने से पहले गरीब जनता को उचित व्यवस्था कराई जाए। इस मौके पर भागीरथी, सागर, योगेश, बलविंदर, दिनेश, चुम्मन मौजूद थे।