scriptपुलिस अधिकारियों के नाम का धौंस दिखाकर युवक ने आधी रात में किया जमकर हंगामा, लोगों के घरों का दरवाजा खट खटाकर दी गालियां | The youth created a ruckus in the name of police officers in Bhilai | Patrika News

पुलिस अधिकारियों के नाम का धौंस दिखाकर युवक ने आधी रात में किया जमकर हंगामा, लोगों के घरों का दरवाजा खट खटाकर दी गालियां

locationभिलाईPublished: Dec 13, 2021 01:35:17 pm

Submitted by:

Dakshi Sahu

लिस अधिकारियों के नाम पर धौंस दिखाकर एक युवक ने जमकर हुड़दंग मचाया। स्मृतिनगर एरिया में नशे में धुत्त एक व्यक्ति ने दरवाजा खटखटा कर लोगों से गाली-गलौज करने लगा।

पुलिस अधिकारियों के नाम का धौंस दिखाकर युवक ने आधी रात में किया जमकर हंगामा, लोगों के घरों का दरवाजा खट खटाकर दी गालियां

पुलिस अधिकारियों के नाम का धौंस दिखाकर युवक ने आधी रात में किया जमकर हंगामा, लोगों के घरों का दरवाजा खट खटाकर दी गालियां

भिलाई. पुलिस अधिकारियों के नाम पर धौंस दिखाकर एक युवक ने जमकर हुड़दंग मचाया। स्मृतिनगर एरिया में नशे में धुत्त एक व्यक्ति ने दरवाजा खटखटा कर लोगों से गाली-गलौज करने लगा। उसकी इस हरकत से लोगों की भीड़ जुटी गई। सूचना पर पुलिस पहुंची तो उन्हें पुलिस के बड़े अधिकारियों की पहचान बताकर धौंस जमाने लगा। पुलिस ने आरोपी बजरंग पारा जुनवानी निवासी संदीप शर्मा (25वर्ष) को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है।
डायल 112 को फोन करके बुलाया
सुपेला टीआई सुरेश ध्रुव ने बताया कि शनिवार की रात संदीप नशे धुत्त होकर पहुंचा और शिवकुमार के घर का दरवाजा खटखटाने लगा। जब वह निकले तो उनके साथ गाली-गलौज करने लगा। उसकी आवाज सुनकर लोग एकत्रित हो गए तो लोगों भी धमकाने लगा। खुद को पुलिस के बड़े अधिकारियों को रिश्तेदार बताकर धौंस देने लगा। वह आने-जाने वाले लोगों की गाडिय़ों की चाबी भी छिनने लगा। तब लोगों ने डायल 112 को फोन किया।
आरक्षक की बाइक को शरारती तत्वों ने जलाया
वैशाली नगर में पदस्थ न्यू पुलिस लाइन निवासी प्रधान आरक्षक अकांलू राम कुंजाम (55 साल) ने बाइक को घर के नीचे खड़ी किया था। उसकी बाइक को शरराती तत्वों ने आग के हवाले कर दिया। शिकायत पर पुलिस ने धारा 435 के तहत जुर्म दर्ज किया है। पद्मनाभपुर चौकी पुलिस ने बताया कि 9 दिसंबर रात 10.30 बजे घर आकर क्वार्टर के नीचे बाइक को खड़ी किया था।
इकरारनामा कर जमीन दूसरे को बेच दी,धोखाधड़ी का मामला दर्ज
फर्जी दस्तावेज के आधार पर जमीन बेचने के मामले में शिकायत के बाद पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। आरोपी ने जमीन बिक्री के लिए समाचार पत्र में विज्ञापन देकर लोगों को झांसे में लिया। पुलिस ने मामले में धारा 420 के तहत प्रकरण दर्ज किया है। दुर्ग कोतवाली पुलिस ने बताया कि पुलिस को रायपुर निवासी किशोर सांखला ने शिकायत प्रस्तुत कर बताया कि गंजपारा दुर्ग में स्थित भूमि को कस्तुर चंद लोढ़ा ने विक्रय के लिए इकरारनामा तैयार किया। बाद में खसरा नंबर 17/11 और 17/5 का विक्रय विलेख निष्पादित नहीं किया और छल पूर्वक एक जमीन पुत्र को दान कर दिया और दूसरी जमीन दुर्ग निवासी संजय गोयल को फर्जी तरीके से बेच दिया। मामले में प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो