कर्मियों को हो रही परेशानी
खून जांच केंद्र और पंजीयन के लिए दो अलग-अलग केबिन बना दी गई है। जिसमें तीन-तीन से अधिक कर्मचारी सुबह से लेकर शाम तक काम करते रहते हैं। गर्मी के दिनों में कर्मचारियों को इन केबिन में बैठकर काम करने में दिक्कत हो रही है। दोनों केबिन में एक-एक कूलर लगा है, जिससे कक्ष में उमस हो रहा है। महिला और पुरुष कर्मचारी इससे परेशान हो रहे हैं।
150 लोगों के रक्त की होती है जांच
हर दिन रक्त जांच केंद्र में सुबह से लोगों की कतार लग जाती है। यहां गर्भवती महिलाओं से लेकर अमरनाथ यात्रा के लिए जाने वाले तक शामिल होते हैं। इस तरह करीब 150 लोगों की जांच की जा रही है। एक व्यक्ति का पर्ची लेकर खून निकालने और उसे जांच के लिए एकत्र करने में कम से कम 20 मिनट लगता है।
अब तक नहीं लगा एसी
हमर लैब का मुख्यमंत्री ने लोकार्पण किया था। तब से यह रक्त जांच केंद्र संचालित हो रहा था। इस दोनों ही केबिन में जहां पंजीयन और रक्त जांच किया जाता है। वहां एसी लगाया जाना था, केबिन का निर्माण भी वैसे ही किया गया है। जिससे गर्मी के दिनों में कर्मियों को काम करने में दिक्कत न हो। जिला अस्पताल, दुर्ग में जहां मरीजों का दबाव अधिक होता है, वहां व्यवस्था और बेहतर करने की जरूरत है।
अब मिल रही ठंडी हवा
पार्वती पाटिल, डौंडी लोहारा, मरीज ने बताया कि पहले रक्त जांच करवाने आए थे, तब पंखा नहीं था। आज रिपोर्ट लेने के लिए आए हैं तो कूलर भी लग गया है।