scriptएशिया के सबसे बड़े स्टील प्लांट BSP में हक की लड़ाई, साथियों के निलंबन से फूटा कर्मियों का गुस्सा, चौथे दिन भी टूल डाउन हड़ताल | Tool down strike for the fourth day at Bhilai Steel Plant | Patrika News

एशिया के सबसे बड़े स्टील प्लांट BSP में हक की लड़ाई, साथियों के निलंबन से फूटा कर्मियों का गुस्सा, चौथे दिन भी टूल डाउन हड़ताल

locationभिलाईPublished: Apr 27, 2021 12:21:39 pm

Submitted by:

Dakshi Sahu

Bhilai steel plant tool down strike : 150 से ज्यादा कर्मचारियों को एक-एक कर मरता देख बीएसपी (SAIL BSP) के कर्मी आक्रोशित हैं।

एशिया के सबसे बड़े स्टील प्लांट BSP में हक की लड़ाई, साथियों के निलंबन से फूटा कर्मियों का गुस्सा, चौथे दिन भी टूल डाउन हड़ताल

एशिया के सबसे बड़े स्टील प्लांट BSP में हक की लड़ाई, साथियों के निलंबन से फूटा कर्मियों का गुस्सा, चौथे दिन भी टूल डाउन हड़ताल

भिलाई. भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai steel plant) में शुक्रवार की रात से जारी टूल डाउन हड़ताल सोमवार को चौथे दिन भी जारी रही। इधर संयंत्र प्रबंधन ने अफसरों और ठेका श्रमिकों की मदद से बंद इकाइयों में उत्पादन शुरू कर दिया है। हालांकि अभी उत्पादन पूरी गति नहीं पकड़ पाया है। साथ ही कर्मियों से लगातार काम पर लौटने की अपील की जा रही है। प्रबंधन कर्मियों को यह भी भरोसा दिलाने का प्रयास कर रहा है कि अब किसी भी कर्मचारी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी। इधर यूनियनों ने प्रबंधन की कार्रवाई का विरोध किया है।
Read more: Bhilai Steel Plant में टूल डाउन हड़ताल करने वाले 13 कर्मी सस्पेंड, 19 को शोकाज नोटिस, 4 के खिलाफ थाने में केस दर्ज ….

150 से ज्यादा कर्मियों को एक-एक कर मरता देख आक्रोशित हुए कर्मी
डिप्लोमा इंजीनियर एसोसिएशन भिलाई इस्पात संयंत्र के पदाधिकारियों ने डेब महासचिव व अन्य कार्मिकों के खिलाफ की गई कार्रवाई को दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए प्रबंधन से इसे वापस लेने की मांग की है। संस्था का कहना है कि अपने साथी 150 से ज्यादा कर्मचारियों को एक-एक कर मरता देख बीएसपी के कर्मी आक्रोशित हैं। ऊपर से मृत कर्मचारी के आश्रित को न नौकरी, न रेफरल सुविधा न ही बच्चों को मेडिकल सुविधा। अब ऐसे ने कर्मचारी उद्वेलित न हो तो क्या करें। ऊपर से 23 अप्रैल को हुए वेतन समझौता संबंधी मीटिंग में भी कोई निष्कर्ष न निकलता देख कर्मचारियों के धीरज का बांध टूट गया और वे शांति पूर्वक आंदोलन करने मजबूर हुए।
Read more: बड़ी खबर: भिलाई स्टील प्लांट में ऑक्सीजन उत्पादन प्रभावित करने वाले चार BSP कर्मी गिरफ्तार, प्रबंधन के एक्शन से हड़कंप ….

जीएम के बयान से भड़की आंदोलन की चिंगारी
एसोसिएशन द्वारा 31 मार्च को ही रोस्टर लागू करने वैक्सीनशन, टेस्टिंग की गति बढ़ाने व हॉस्पिटल में आवश्यक सुविधा बढ़ाने, ग्रुप इंश्योरेंस संबंधी ज्ञापन दिया गया था पर आवश्यक कार्रवाई नहीं हुई। एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा भी समस्या का एक बेहतर हाल निकलने प्रदर्शन स्थल पर प्रयास किया गया पर बीएफ- 8 के जीएम द्वारा कर्मचारियों को फोकट का खा रहे हो जैसी बातें बोली गई। इससे एसोसिएशन के हाथ से भी मामला निकल गया।
प्रबंधन ने जिसे गवाह बनाया उसे खुद पता नहीं किसने किया एसटीजी बंद
प्रबंधन द्वारा पीबीएस-2 के चार कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है पर जिसे गवाह बनाया गया है उसका साफ कहना है कि उसने किसी भी कर्मचारी को टरबाइन बंद करते नहीं देखा। वह खुद हतप्रभ्र है कि उसके नाम पर यह सब कैसे किया गया है। प्लांट में कार्यरत कर्मचारियों और जानकारों का कहना है कि ऑक्सीजन प्लांट को सप्लाई एमएसडीएस 6 से की जाती है जो कि ग्रिड से जुड़ा व एनएसपीएल से जुड़ा है ना कि एसटीजी से।
जानें क्या हुआ घटनाक्रम
23 अप्रैल- रात को कर्मचारियों ने टूल डाउन की शुरुआत की।
24 अप्रैल – लगभग समस्त प्लांट के कर्मचारी इसमें शामिल।
शाम को आंदोलन वापस लेने ईडी (पीएंडए) ने मोर्चा संभाला। डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन ने भी हल निकालने के लिए मेहनत की । बात करीब करीब बन भी गई थी, पर जीएम बीएफ- 8 द्वारा कर्मचारियों को फोकट का खाने की आदत है जैसे बातें कही, जिससे आंदोलन और भड़क उठा।
25 अप्रेल – कर्मचारियों द्वारा डायरेक्टर इंचार्ज के आने के बाद मांग पत्र टूल डाउन के संबंध में बनाया गया पर कोई उच्च अधिकारी मांग पत्र लेने उपस्थित नहीं हुआ।
श्रमिक संगठनों ने कहा-हम कर्मियों के साथ हैं
संयंत्र में वेतन समझौते और कोरोना महामारी में दिवंगत हुए कर्मचारियों की अनुकंपा नियुक्ति के लिए आंदोलनरत कर्मचारियों पर निलंबन, कारण बताओ नोटिस और एफ आईआर की कार्रवाई के विरोध में सोमवार को भिलाई स्टील मजदूर सभा एटक के कार्यालय में सभी यूनियनों (एटक, एचएमएस, सीटू, ऐक्टू, इस्पात श्रमिक मंच, स्टील वर्कर्स यूनियन, लोईमो) के प्रतिनिधियों की एक बैठक हुई। सभी शामिल यूनियनों ने एक स्वर में प्रबंधन की इस कार्रवाई की आलोचना की है। संयुक्त यूनियन के प्रतिनिधियों ने एक राय में प्रबंधन को पत्र लिख त्वरित प्रभाव से निलंबन और अन्य कार्रवाई को निरस्त करने की मांग की है।
कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई पर रोक लगाने सीटू ने किया परिवाद दायर
सीटू यूनियन ने बीएसपी प्रबंधन द्वारा कर्मचारियों पर की गई कार्रवाई का विरोध किया है। प्रबंधन को पत्र लिखकर कर्मियों का निलंबन आदेश और कारण बताओ नोटिस वापस लेने की मांग की है। सीटू ने कार्रवाई पर रोक लगाने के लिए उप मुख्य श्रमाायुक्त केेंद्रीय रायपुर के समक्ष परिवाद भी दायर कर दिया है ।
झूठी एफ आईआर के विरुद्ध थाने में शिकायत
सीटू का कहना है कि चार कर्मियों सुनील कुमार, बृजेश कुमार ,उमेश कुमार दास और निशांत सूर्यवंशी पर पीबीएस-2 के टर्बो ब्लोअर क्रमांक 4 की स्वीच बंद करने का आरोप सरासर झूठा है। प्रबंधन ने बिना किसी आधार के कर्मियों के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज कराई है। सीटू ने थाना प्रभारी को पत्र लिखकर किसी भी तरह की कार्रवाई से पूर्व जांच की मांग की है।
रोस्टर प्रणाली लागू नहीं कर प्रबंधन ने कर्मियों की जान डाली जोखिम में
23 मार्च को गृह मंत्रालय द्वारा संयंत्र में 1 अप्रैल से रोस्टर प्रणाली लागू करने का आदेश जारी हुआ था, लेकिन प्रबंधन ने उसकी अनदेखी कर सभी कर्मियों के साथ पूरे उत्पादन प्रकिया को जारी रखा। जिससे कई विभागों के कई ब्रिगेड के पूरे कर्मी संक्रमित होते चले गए। उनके परिवार के सदस्य भी संक्रमित हुए जिससे भिलाई का नाम कोरोना संक्रमण में अग्रिम पंक्ति पर चला गया, फिर भी प्रबंधन नहीं चेता और नतीजा कर्मियों और अधिकारियों की मृत्यु तक जा पहुंचा। सभी यूनियनों ने प्रबंधन से रोस्टर प्रणाली लागू करने की मांग की, लेकिन प्रबंधन का अडिय़ल रवैया कर्मियों के टूल डाउन के रूप में दिखा और उन्होंने कोरोना से कर्मियों की मृत्यु पर अनुकंपा नियुक्ति की मांग की।
माइंस सीटू ने भी प्रबंधन को दी चेतावनी
राजहरा माइंस सीटू ने भी कार्यपालक निर्देशक (कार्मिक एवं प्रशासन) को पत्र लिखकर कार्मियों पर की गई कार्रवाई को वापस लेने की मांग की है। साथ ही प्रबंधन को चेतावनी दी है कि इस तरह की अनुशासनात्मक कार्रवाई को वापस लिया जाए अन्यथा अब खदान मजदूर भी आंदोलन करने को बाध्य होंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो