भिलाईPublished: Jan 01, 2023 08:42:18 pm
Abdul Salam Salam
पर्यटक खुद ही पेश कर रहे थे गाने,
भिलाई. नए साल के पहले दिन मैत्रीबाग में सुबह से ही पर्यटकों के आने का सिलसिला शुरू हो गया। दोपहर तक हजारों की तादात में लोग परिवार और दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने यहां पहुंचे। वाइट टाईगर के शावक को देखने केज में बड़ी संख्या में पर्यटक बच्चों के साथ देर तक रुके हुए थे। हर कोई चाहता था कि शावक सिंघम की फोटो किसी तरह मोबाइल में कैद कर लें।