scriptट्रेन हाईजेक मामला: भागने के लिए आरोपियों ने कार भी लूटी थी, पढि़ए पूरी खबर | Train Hijack case: The accused had looted the car for get away | Patrika News
भिलाई

ट्रेन हाईजेक मामला: भागने के लिए आरोपियों ने कार भी लूटी थी, पढि़ए पूरी खबर

बहुचर्चित ट्रेन हाईजेक कर गैंगस्टर को भगा ले जाने के मामले में गुरुवार को मुलजिम बयान की कार्यवाही पूरी हुई।

भिलाईDec 14, 2017 / 11:07 pm

Satya Narayan Shukla

Famous train hijack case, High profile gangster, Accused Upendra (Kabra), CG train hijack case
दुर्ग. बहुचर्चित ट्रेन हाईजेक कर गैंगस्टर को भगा ले जाने के मामले में गुरुवार को मुलजिम बयान की कार्यवाही पूरी हुई। विशेष न्यायाधीश मसूंर अहमद की अदालत में दो शेष आरोपियों का मुलजिम बयान लिया गया। मुलजिम बयान की कार्यवाही दोपहर साढ़े 12 बजे से शाम चार बजे तक चली।
प्रश्नों का जवाब नहीं में दिया

सुनवाई कार्यवाही में बचाव पक्ष के अधिवक्ता शब्बीर अहमद अंसारी और विशेष लोक अभियोजक सुरेश प्रसाद शर्माकी उपस्थिति में पहले उपेन्द्र सिंह उर्फ छोटू (३७ वर्ष) और बाद में रुआबांधा निवासी सुरेश उर्फ पप्पू यादव (२२ वर्ष) को न्यायालय में प्रस्तुत कर मुलजिम बयान लिया गया। दोनो आरोपियों से विशेष न्यायाधीश ने कुल 450 प्रश्न पूछा गया।दोनों ने पुलिस की कहानी का समर्थन न करते हुए बचाव में प्रश्नों का अधिकांश जवाब नहीं में दिया।
जाने आरोपियों की भूमिका को
सुरेश व उपेन्द्र सिंह ट्रेन हाईजेक की घटना में मुख्य भूमिका निभाई। दोनों को ट्रेन से उतरने के बाद वाहन की व्यवस्था करने की जिम्मेदारी दी गई थी। दोनों आरोपी ट्रेन रुकने का इंतजार कर रहे थे। कुम्हारी के निकट चेन पुलिंग करते ही दोनों आरोपी ऑटो लेकर पहुंचे और आरोपियों को बैठाकर वहां से भाग निकले। लाल रंग की कार दिखने पर आटो अड़ाकर कार को रोका गया और आरोपी कार लेकर पाटन की दिशा में भाग निकले।
आगे क्या
इस बहुचर्चित प्रकरण की सुनवाई अब ६ जनवरी २०१८ को है। सुनवाई में न्यायालय ने बचाव पक्ष साक्ष्य प्रस्तुत करने का मौका दिया है। आरोपी अपनी बेगुनाही साबित करने न्यायालय में गवाह प्रस्तुत करेगें।
छह फरवरी 2013 को किया था ट्रेन हाईजेक
बिलासपुर जेल से गैंगस्टर उपेन्द्र सिंह उर्फ कबरा को गवाही सुनवाई में दुर्ग जिला न्यायालय लाया गया था। उपेन्द्र पुलिस की अभिरक्षा में था। उसे छुड़ाने के लिए गैंगस्टर के पुत्र प्रीतम ने योजना तैयार कर दुर्ग-रायगढ़ चलने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस को हाईजेक किया था। ट्रेन को हाईजेक करने के बाद आरोपी कुम्हारी के निकट उपेन्द्र सिंह उर्फ कबरा को पुलिस अभिरक्षा से छुड़ाकर भगा ले गए। इस दौरान आरोपियों ने एक लाल रंग की कार को भी लूटी।

Hindi News / Bhilai / ट्रेन हाईजेक मामला: भागने के लिए आरोपियों ने कार भी लूटी थी, पढि़ए पूरी खबर

ट्रेंडिंग वीडियो