बेटे ने इस बीच अपनी मां के पैरों को निकालने की काफी कोशिश की, लेकिन वह सफल नहीं हो सका। हालत कुछ ऐसे ख़राब थे की न तो लिफ्ट कहीं रुका और न ही दोनों पैर निकल सके। सावित्री देवी के बेटे ने आरोप लगाया कि वे चौहान टाउन मैनेजमेंट के खिलाफ कानूनी केस कराएंगे। इस घटना के पीछे का कारन मैनेजमेंट की लापरवाही ही है जिससे लिफ्ट का मेंटेनेंस प्रॉपर नहीं हुआ।