भिलाई

BSP बोरिया गेट के सामने ट्रक चालकों का उत्पात, BSP कर्मी को मारने रॉड और सब्बल लेकर फैलाया दहशत

ट्रक चालकों ने जमकर उत्पात मचाया। वे एक बीएसपी (Bhilai steel Plant) कर्मचारी को मारने रॉड और सब्बल लेकर ढंूढते हुए दहशत फैला रहे थे।

भिलाईAug 04, 2021 / 12:24 pm

Dakshi Sahu

BSP बोरिया गेट के सामने ट्रक चालकों का उत्पात, BSP कर्मी को मारने रॉड और सब्बल लेकर फैलाया दहशत

भिलाई. भिलाई इस्पात संयंत्र के बोरिया गेट के सामने मंगलवार को ट्रक चालकों ने जमकर उत्पात मचाया। वे एक बीएसपी कर्मचारी को मारने रॉड और सब्बल लेकर ढंूढते हुए दहशत फैला रहे थे। इस पर कर्मचारियों ने नाराजगी जताई है। इसके लिए संयंत्र प्रबंधन और सीआईएसएफ की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया है। मंगलवार की अलसुबह कर्मचारी ए शिफ्ट में ड्यूटी जा रहे थे। इस दौरान बोरिया गेट पर भारी वाहनों की कतार लगी थी। ट्रक ट्रेलर भी अंदर प्रवेश कर रहे थे तभी एक कर्मचारी के दोपहिया को ट्रक से ठोकर लग गई।
बीएसपी कर्मचारी गंंभीर हादसे का शिकार होने से बच गया। इस पर ट्रक चालक से उनकी कहा-सुनी हो गई। अभद्रता करने पर कुछ कर्मियों ने ट्रक चालक की पिटाई कर दी। इसके बाद बड़ी संख्या में ट्रक चालक एकत्रित हो गए। सभी अपने-अपने ट्रक से रॉड और सब्बल लेकर भीड़ में उस बीएसपी कर्मचारी को मारने के लिए ढंूढने लगे। वे गाली गलौज और हाथ में रॉड व सब्बल लेकर आधे घंटे तक दहशत फैलाते रहे। इससे कर्मचारी सकते में आ गए थे। बाद में सीआईएसएफ के जवान पहुंचे और ट्रक चालकों को शांत किया।
कर्मियों की सुरक्षा को लेकर ख्ुाद संयंत्र प्रबंधन गंभीर नहीं
बोरिया गेट के समने वाहनों की बेतरतीब पार्किंग और ट्रक चालकों की मनमानी को लेकर सीटू लगातार आगाह करती रही है। सीटू की अध्यक्ष सविता मालवीय ने इस संबंध में सुरक्षा अभियांत्रिकी विभाग के प्रभारी जीपी सिंह से चर्चा की थी तब उन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुए ट्रैफिक पुलिस की तैनाती की गई थी। कुछ समय तक व्यवस्था ठीक रही, लेकिन जवानों के हटने के बाद एक माह से फिर वही ढर्रा शुरू हो गया है।
ट्रेलर के खड़े होने पर लगाए पाबंदी
सीटू की अध्यक्ष ने कहा कि बोरिया गेट चौक पर ट्रक व टे्रलर के खड़े होने पर पूरी तरह पाबंदी हो। उनके लिए पार्किंग एवं टोकन की व्यवस्था की जाए। नो एंट्री समय में इनकी आवाजाही पर रोक लगनी चाहिए। इस पर भी प्रबंधन को ध्यान देना होगा नहीं तो कर्मियों के धैर्य खोने की स्थिति में मामला कभी भी और विस्फोटक हो सकता है।
&&
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.