जानकारी के अनुसार यह दुर्घटना शुक्रवार की देर रात 12:30 बजे की है, जब तीन बाइक सवार धमधा मार्ग की ओर रेलवे ब्रिज से जा रहे थे और दूसरी ओर से एक ट्रक धमधा से दुर्ग की ओर आ रहा था। इसी दौरान रेलवे ब्रिज पर तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से आ रहे बाइक सवार की भिड़ंत हो गई।
यह भी पढ़ें: एमडीएमए ड्रग्स लेकर बिलासपुर से रायपुर आ रहे दो पैडलर और एक लड़की अरेस्ट ट्रक और बाइक के बीच भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार और ट्रक दोनों ही फ्लाईओवर से नीचे गिर गए और नीचे खड़े वाहन को भी अपनी चपेट में ले लिया जिसमे 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार सड़क दुर्घटना में मरने वाले सभी चार युवक दुर्ग के तकिया पारा के रहने वाले हैं।
इस दुर्घटना के पीछे जिला प्रशासन की लापरवाही बताई जा रही है। लगातार मांग के बावजूद ना पुलिया का संधारण किया जा रहा है और ना ही सुरक्षा के कोई उपाय किए गए। गौरतलब है कि लगातार जिला प्रशासन को सड़क और फुटपाथ का अंतर खत्म होने की शिकायत की जाती रही, परंतु जिला प्रशासन की लापरवाही पूर्ण कार्यशैली के चलते फिर मौत का तांडव देखने को मिला।
यह भी पढ़ें: बीच रस्ते स्कूली छात्र से रेप की कोशिश, विरोध करने पर चाकू मारकर फरार हुआ बदमाश दुर्ग में हुए इस दुर्घटना पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीती रात दुर्ग के धमधा नाका रेलवे ब्रिज पर हुए सड़क हादसे में 4 व्यक्तियों की मृत्यु पर गहरा दुःख प्रकट किया है। उन्होंने मृतकों के परिवारजनों के प्रति गहरी संवेदना और सहानुभूति प्रकट की है।