scriptपड़ोसी राज्य में लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो चेन स्नेचर भिलाई में गिरफ्तार, मोबाइल लोकेशन से किया ट्रेस | Two accused of chain snatching in Maharashtra arrested in Bhilai | Patrika News

पड़ोसी राज्य में लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो चेन स्नेचर भिलाई में गिरफ्तार, मोबाइल लोकेशन से किया ट्रेस

locationभिलाईPublished: Jan 24, 2021 01:33:14 pm

Submitted by:

Dakshi Sahu

महाराष्ट्र में चेन स्नेचिंग और लूट की वारदात को अंजाम देकर भिलाई में छुपे दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों को भिलाई छावनी पुलिस ने महाराष्ट्र पुलिस के हवाले किया है।

पड़ोसी राज्य में लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो चेन स्नेचर भिलाई में गिरफ्तार, मोबाइल लोकेशन से किया ट्रेस

पड़ोसी राज्य में लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो चेन स्नेचर भिलाई में गिरफ्तार, मोबाइल लोकेशन से किया ट्रेस

भिलाई. महाराष्ट्र में चेन स्नेचिंग और लूट की वारदात को अंजाम देकर भिलाई में छुपे दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों को भिलाई छावनी पुलिस ने महाराष्ट्र पुलिस के हवाले किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 392,34 के तहत जुर्म दर्ज किया है।
महाराष्ट्र में दिया था लूट की वारदात को अंजाम
छावनी टीआई गोपाल वैश्य ने बताया कि आरोपी कैंप-1 निवासी जैकी जायसवाल (27 वर्ष) और आरोपी भरत गुप्ता (21 वर्ष) महाराष्ट्र में लूट की वारदात को अंजाम देकर दोनों भिलाई में घर आकर छुप गए थे। महाराष्ट्र पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के जरिए दोनों आरोपियों की तलाश की। भिलाई की छावनी पुलिस से संपर्क किया, जिसके बाद छावनी पुलिस ने दोनों आरोपियों को पकड़कर महाराष्ट्र पुलिस के हवाले कर दिया।
पुराना अपराधिक रिकार्ड
पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड भी है। इसके पूर्व थाना पुरानी बस्ती रायपुर और थाना भिलाई-3 में आरोपी चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम दे चुके हैं। शिकायत के बाद दोनों को पहले भी पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो