scriptBSP से कॉपर तार चुराकर ठेका श्रमिकों ने लपेट लिया था शरीर पर, जब CISF जवानों ने रोका तब पकड़ी गई चोरी | Two Bhilai steel planters arrested for stealing copper | Patrika News

BSP से कॉपर तार चुराकर ठेका श्रमिकों ने लपेट लिया था शरीर पर, जब CISF जवानों ने रोका तब पकड़ी गई चोरी

locationभिलाईPublished: Oct 28, 2020 11:22:30 am

Submitted by:

Dakshi Sahu

Bhilai steel Plant: बरामद किए गए केबल को बीएसपी की संपत्ति के रूप में पहचान करते हुए सम्पत्ति प्रमाण पत्र जारी किया। इसकी कीमत करीब 3200 रुपए है।

BSP से कॉपर तार चुराकर ठेका श्रमिकों ने लपेट लिया था शरीर पर, जब CISF जवानों ने रोका तब पकड़ी गई चोरी

BSP से कॉपर तार चुराकर ठेका श्रमिकों ने लपेट लिया था शरीर पर, जब CISF जवानों ने रोका तब पकड़ी गई चोरी

भिलाई. शरीर में कपड़े के अंदर चार-चार किलो कॉपर वायर लेपटकर बीएसपी से निकल रहे दो युवकों को सीआईएसएफ के जवानों ने पकड़ा है। पकड़े गए श्रमिकों में रंजन सिंह (45 साल) और बिक्रम सिंह (28 साल) शामिल हैं। दोनों न्यू खुर्सीपार के निवासी हैं। दोनों से कुल 8 किलो कॉपर केबल छिला हुआ जब्त कर भ_ी थाना के सुपुर्द किया गया है। पुलिस धारा 379 के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना कर रही है।
शरीर पर लपेट रखा था चार-चार किलो का कॉपर तार
भिलाई इस्पात संयंत्र के सीआइएसएफ आरक्षक सरोज ठाकुर और मनोहर आउट गैलरी में तैनात थे। दोनों ने शक के आधार पर दोनों युवकों को रोककर जांच की। कपड़े के नीचे शरीर में करीब 4-4 किलो कॉपर तार लपेटे होने का खुलासा हुआ। पुलिस ने बताया कि दोनों मजदूर बीएसपी के ठेकेदार एचईसी के उप ठेकेदार पाल इंजीनियरिंग कंपनी के पास वर्तमान में एसएमएस-3 एरिया में काम कर रहे थे। इनके पास से गेटपास जिसकी वैद्यता 31 दिसंबर 2020 तक है उसे बरामद कर लिया गया है। इसके पहले इन दोनों को बीएसपी के एके सिंह उप महाप्रबंधक, एसएमएस-1 के सामने पेश किया गया। जहां उन्होंने बरामद किए गए केबल को बीएसपी की संपत्ति के रूप में पहचान करते हुए सम्पत्ति प्रमाण पत्र जारी किया। इसकी कीमत करीब 3200 रुपए है।
परिवार घर में सोता रहा चोर ने दरवाजा तोड़कर उड़ाया तीन मोबाइल और नकद
भिलाई के संत रविदास नगर, दुर्गा मंदिर के पास कैंप-2 में रहने वाला बेबे धापुड़े का पूरा परिवार 20 अक्टूबर की रात 11.30 बजे घर खाना खाने के बाद सो गया। सुबह 4 बजे परिवार के सदस्यों ने उठकर देखा तो घर के पीछे का दरवाजा टूटा था। कमरे का सामान बिखरा पड़ा था। घर में रखे तीन मोबाइल जिनकी कीमत करीब 2500 रुपए और नकद 2500 रुपए चोरी कर चोर ले गए। शिकायत पर छापनी पुलिस ने अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो