script

दुर्ग जिले में नहीं थम रहा कोरोना से मौत का सिलसिला, 24 घंटे में दो मरीजों की सांसें थमी, वैक्सीन के लिए टास्क फोर्स समिति गठित

locationभिलाईPublished: Dec 03, 2020 02:15:16 pm

Submitted by:

Dakshi Sahu

दुर्ग जिले में कोरोना से मौत थमने का नाम नहीं ले रही है। बुधवार को जिले में फिर दो कोरोना मरीजों की मौत हो गई। वहीं जिले में 162 नए संक्रमित मरीज मिले हैं।

दुर्ग जिले में नहीं थम रहा कोरोना से मौत का सिलसिला, 24 घंटे में दो मरीजों की सांसें थमी, वैक्सीन के लिए टास्क फोर्स समिति गठित

दुर्ग जिले में नहीं थम रहा कोरोना से मौत का सिलसिला, 24 घंटे में दो मरीजों की सांसें थमी, वैक्सीन के लिए टास्क फोर्स समिति गठित

भिलाई. दुर्ग जिले में कोरोना से मौत थमने का नाम नहीं ले रही है। बुधवार को जिले में फिर दो कोरोना मरीजों की मौत हो गई। वहीं जिले में 162 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। इसके साथ ही जिले में एक्टिव केस बढ़कर अब 1814 हो गए हैं। वहीं कुल संक्रमितों की संख्या 19470 हो गई है। जिसमें से 17136 ठीक हो चुके हैं। अब तक 520 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। कोरोना से सबसे अधिक मरीजों के मौत के मामले में रायपुर के बाद दुर्ग छत्तीसगढ़ का दूसरा जिला है। यहां हर दूसरे दिन कोरोना संक्रमितों की मौत हो रही है।
13 सदस्यों की कमेटी गठित
देश में वैक्सीन की सुगबुगाहट के बीच जिला में भी वैक्सीन के लिए टास्क फोर्स समिति का गठन कर दिया गया है। टास्क फोर्स समिति वैक्सीन लगाने को लेकर सुझाव और निगरानी रखने का का काम करेगी। टास्क फोर्स समिति में मुख्य कार्यपालक अधिकारी जिला पंचायत दुर्ग, नगर पालिक निगम भिलाई और दुर्ग के आयुक्त, सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक दुर्ग, डब्ल्यूएचओ व यूनिसेफ के प्रतिनिधि, जिला आयुर्वेद अधिकारी दुर्ग, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला महिला व बाल विकास अधिकारी, समस्त कार्यक्रम अधिकारी स्थानीय कार्यालय, जिला आबकारी अधिकारी जिला जनसंपर्क अधिकारी, वरिष्ठ प्रबंधक जन स्वास्थ्य विभाग, बीएसपी, सेक्टर-8 अध्यक्ष, शिशु रोग विशेषज्ञ, एसोसिएशन आईपीए, दुर्ग-भिलाई इसमें शामिल हैं।
कोविड-19 से एक-एक घर में तीन-तीन सदस्य संक्रमित मिले
बुधवार को जारी स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक दुर्ग जिले के धमधा के दो घर में एक ही परिवार के 3-3 सदस्य संक्रमित मिले हैं। निकुम में दो घर में दो-दो सदस्य संक्रमित मिले हैं। सीआईएसएफ जवान के परिवार में दो सदस्य संक्रमित मिले हैं। डॉ. गंभीर सिंह ठाकुर, सीएमएचओ दुर्ग ने बताया कि कोविड वैक्सीन के लिए जिला टास्क फोर्स समिति गठित की गई है, जिसका काम कार्य को सुचारू रूप से कराने में सहयोग करना होगा। कमेटी वैक्सीन के काम पर नजर रखेगी और जरूरी सुझाव भी देगी।

ट्रेंडिंग वीडियो