scriptमहाराष्ट्र से लौटा बीड़ी फैक्ट्री का कुक सहित दो लोग कोरोना पॉजिटिव, कोविड के नए वेरिएंट से निपटने अलर्ट मोड पर स्वास्थ्य विभाग | two people from maharashtra found corona positive in rajnandgaon | Patrika News

महाराष्ट्र से लौटा बीड़ी फैक्ट्री का कुक सहित दो लोग कोरोना पॉजिटिव, कोविड के नए वेरिएंट से निपटने अलर्ट मोड पर स्वास्थ्य विभाग

locationभिलाईPublished: Dec 05, 2021 08:03:34 am

Submitted by:

Dakshi Sahu

Coronavirus in CG: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव शहर में लगातार कोरोना के मरीज सामने आ रहे हैं। जांच में देसाई बीड़ी फैक्ट्री में खाना बनाने का काम करने वाला 40 वर्षीय कुक कोरोना पॉजिटिव मिला है।

महाराष्ट्र से लौटा बीड़ी फैक्ट्री का कुक सहित दो लोग कोरोना पॉजिटिव, कोविड के नए वेरिएंट से निपटने अलर्ट मोड पर स्वास्थ्य विभाग

महाराष्ट्र से लौटा बीड़ी फैक्ट्री का कुक सहित दो लोग कोरोना पॉजिटिव, कोविड के नए वेरिएंट से निपटने अलर्ट मोड पर स्वास्थ्य विभाग

राजनांदगांव. छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव शहर में लगातार कोरोना के मरीज सामने आ रहे हैं। शनिवार को हुई जांच में देसाई बीड़ी फैक्ट्री में खाना बनाने का काम करने वाला 40 वर्षीय कुक कोरोना पॉजिटिव मिला है। वहीं एक अंबागढ़ चौकी से एक व्यक्ति पॉजिटिव आया है। देसाई बीड़ी फैक्ट्री का रसोइया पिछले दिनों महाराष्ट्र से लौटा है। इसके बाद से उसकी तबीयत खराब थी। उसे पेंड्री स्थित मेडिकल कॉलेज अस्पताल के कोविड सेंटर में दाखिल कराया गया है। वहीं उसके प्राइमरी कॉन्टेक्ट में आए 10 लोगों का सैंपल लिया गया। राहत की बात रही कि बाकी लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। आरटीपीसीआर जांच के लिए सैंपल लैब भेजा गया है।
यह भी पढ़ें
कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन की दहशत के बीच विदेश से 30 लोग लौटे छत्तीसगढ़, स्वास्थ्य विभाग ने 7 दिनों के लिए किया क्वारंटाइन
….

तीसरी लहर की देश में दस्तक से स्वास्थ्य विभाग अलर्ट
कोरोना के इस उतार-चढ़ाव को देखते प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग फिर से संवेदनशील हो गया है। विभिन्न नए गाइड लाइन जारी किए जा रहे हैं। सोशल डिस्टेसिंग और मास्क के उपयोग को अनिवार्य किया गया है। हालांकि लोग अब भी किसी तरह कोई सावधानी नहीं बरत रहे हैं। जबकि देश और देश के कई राज्यों में कोरोना की तीसरी लहर की दस्तक की जानकारी आ चुकी है। कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के मरीज सामने आ रहे हैंं।
केसर नगर में कंटेनमेंट जोन
पिछले दिनों राजनांदगांव महाकालेश्वर का दर्शन कर शहर पहुंचे केसर नगर के एक ही परिवार के 6 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इनमें दो बच्चे भी शामिल हैं। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने स्कूल और वार्ड में शिविर लगाकर जांच की है। वहीं क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है।
वैक्सीनेशन में तेजी के निर्देश
लगातार पॉजिटिव मरीजों के सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है। लोगों को भी समझाइश दी जा रही है। वहीं विभाग वैक्सीनेशन पर तेजी लाने का निर्देश दिया है। सेकेंड डोज के लिए बचे लोगों को घर-घर जाकर टीका लगाया जा रहा है। कलेक्टर के निर्देश पर सर्तकता भी बढ़ा दी गई है। नोडल अधिकारी कोरोना अभियान डॉ. बीएल तुलावी ने बताया कि शनिवार को दो पॉजिटिव केस आया है। केसर नगर क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम मरीजों के स्वास्थ्य पर नजर रखी है। वैक्सीनेशन पर जोर दिया जा रहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो