भिलाई

अब घर में बैठकर बुजुर्ग करेंगे 78 तरह के कोर्स, यूजी और पीजी करने का भी मिलेगा मौका, कैसे यहां पढ़ें

यूजीसी की वेबसाइट पर सिलेबस वाइज क्लासेज और एग्जाम की डिटेल्स भी जारी कर दी हैं। इन कोर्सेज में किसी भी यूनिवर्सिटी और कॉलेज के छात्र भाग ले सकेंगे और साथ ही नौकरीपेशा लोगों को भी फायदा होगा।

भिलाईJan 27, 2021 / 01:48 pm

Dakshi Sahu

अब घर में बैठकर बुजुर्ग करेंगे 78 तरह के कोर्स, यूजी और पीजी करने का भी मिलेगा मौका, कैसे यहां पढ़ें

भिलाई. पढ़ाई की कोई उम्र नहीं होती। इसी बात को ध्यान में रखते हुए यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (यूजीसी) ने सौ से भी अधिक नए कोर्स लॉन्च कर दिए हैं। यह कोर्स ग्रहणियां और घर के बुजुर्ग भी आसानी से कर पाएंगे। कुछ नया सीखेंगे। इसके लिए उन्हें घर से बाहर जाने की जरूरत नहीं है, बल्कि वे ऑनलाइन क्लास का हिस्सा बनेंगे। ये कोर्स यूजी व पीजी स्तर के होंगे। यूजी में फाइनेंस, डिजाइन, डाइट, एग्रीकल्चर, ज्योग्राफी, रिसोर्स एंड एन्वायरनमेंट से जुड़े कोर्स शामिल हैं। पीजी में एनालिटिकल टेक्निक, एनिमेशन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, कम्युनिकेशन रिसर्च, डायरेक्ट टैक्स एंड लॉ प्रैक्टिस, फूड माइक्रोबायोलॉजी, फूड टेक्नोलॉजी जैसे कोर्सेस शामिल किए गए हैं।
इस तरह करेंगे पढ़ाई
इन कोर्सेज की शुरुआत कंसोर्टियम फॉर एजुकेशनल कम्युनिकेशन स्वयं प्लेटफॉर्म द्वारा की जाएगी। ग्रेजुएशन के लगभग 78 और पोस्ट ग्रेजुकेशन के 46 नॉन-इंजीनियरिंग कोर्सेज की शुरुआत इसी महीने होनी है। यूजीसी की वेबसाइट पर सिलेबस वाइज क्लासेज और एग्जाम की डिटेल्स भी जारी कर दी हैं। इन कोर्सेज में किसी भी यूनिवर्सिटी और कॉलेज के छात्र भाग ले सकेंगे और साथ ही नौकरीपेशा लोगों को भी फायदा होगा।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.