140 बूथ किया जा रहा तैयार
वैक्सीनेशन का अभियान चलाने के लिए 140 बूथ तैयार किया जा रहा है, एक वार्ड में दो बूथ बनाया जा रहा है। 30 जुलाई को हर वार्ड के पहले बूथ में वैक्सीनेशन होगा। इसके बाद 31 जुलाई को हर वार्ड के दूसरे बूथ में टीकाकरण होगा। इस तरह से 70-70 बूथ में दो दिन टीकाकरण किया जाएगा। जिसके लिए 70 टीम तैयार की गई है।
घर-घर देंगे दस्तक
अभियान के तीसरे दिन यह टीम घर-घर दस्तक देगी। इस दौरान घर में कितने सदस्य हैं और कितनों ने टीका लगवा लिया है। इसकी जानकारी एकत्र की जाएगी। साथ में टीका लगाने का काम भी किया जाएगा।
खुला रहेगा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र
कोरोना से बचाव के लिए चलाए जा रहे तीन दिवसीय टीकाकरण अभियान के दौरान उस क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को खुला रखा जाएगा। अभियान सुबह 9 से शाम 5 बजे तक जारी रखना है। इसको लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है। टीकाकरण के बूथ हर वार्ड में कहां-कहां होंगे यह भी तय कर लिया गया है।
5 लाख से अधिक को लगना है बूस्टर डोज
जिला में 18 से 59 उम्र के 5,79,819 हितग्राहियों को कोरोना का बूस्टर डोज लगाया जाना है। इस वजह से यह अभियान बेहद अहम है। स्वास्थ्य विभाग की कोशिश है कि 18 से 59 साल के वे लोग जो पहला डोज नहीं लगवा पाए हैं, उनको भी इस अभियान से लाभ दिलाया जा सके।
आज से हड़ताल, स्वास्थ्य विभाग पर भी पड़ेगा असर
25 से 29 जुलाई 2022 तक होने वाले हड़ताल का असर स्वास्थ्य विभाग पर भी पडऩा तय है। वैसे विभाग के अधिकारियों का मानना है कि स्वास्थ्य विभाग का काम सुचारू रूप से जारी रहेगा। हड़ताल का असर उनके काम पर नहीं पड़ेगा। स्वास्थ्य विभाग के दो संगठन में आपसी तालमेल की कमी है, उसका भी स्वास्थ्य विभाग को लाभ मिलेगा यह उम्मीद की जा रही है।
स्वास्थ्य विभाग के संगठनों में मनमुटाव
स्वास्थ्य विभाग में दो संगठन है, एक संगठन जब भी हड़ताल पर जाता है, तो दूसरा संगठन खुलकर काम करने आगे आता है। जिससे विभाग के काम काज पर अधिक असर नहीं पड़ता। इस बार भी हालात वैसे ही है। दूसरा संगठन पूरे समय ड्यूटी देने को तैयार है।
नहीं पड़ेगा काम पर असर
विभाग के अधिकारी मान रहे हैं कि अस्पतालों, सीएचसी, पीएचसी के काम पर असर नहीं पड़ेगा। हड़ताल के दिनों में भी काम-काज सामान्य रहेगा। वे उम्मीद कर रहे हैं कि अधिक से अधिक कर्मचारी ड्यूटी पर रहेंगे।
स्वास्थ्य सेवा पर नहीं पड़ेगा असर
डॉक्टर जेपी मेश्राम, चीफ मेडिकल हेल्थ ऑफिसर, दुर्ग ने बताया कि जिला के सरकारी अस्पताल, सीएचसी और पीएचसी के काम पर असर नहीं पड़ेगा। स्वास्थ्य सेवाएं पहले की तरह बहाल रहेंगी। वैसे भी एनएचएम के लोग काम कर रहे हैं।
240 को लगाया गया वैक्सीन
रविवार को भिलाई-3 के वैक्सीनेशन सेंटर में 240 हितग्राहियों को कोरोना का टीका लगाया गया। स्वास्थ्य सुपरवाइजर सैयद असलम ने बताया कि 6 टीम ने कोविड वैक्सीनेशन करके लोगों को सुरक्षित रखने टीकाकरण किया है। पीएचसी, भिलाई-3, यूपीएचसी, चरोदा व हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों में चलाया गया। बीएमओ पाटन डॉक्टर आशीष शर्मा ने कहा कि हाट बाजार पचपेडी में शनिवार और शुक्रवार को ग्राम औंधी व शुक्रवार को औंधी पंचायत में किया गया है।