विधानसभा चुनाव 2023: सांसद विजय बघेल ने पत्रिका से की बातचीत, पढ़ें उनके द्वारा कहीं गईं बड़ीं बातें
भिलाईPublished: Jul 10, 2023 04:21:17 pm
Chhattisgarh News 2023 : सांसद विजय बघेल (MP vijay baghel ) को भाजपा ने विधानसभा चुनाव( Vidhan Sabha Election 2023) के लिए घोषणा पत्र समिति( BJP Chahttisgarh election 2023 manifesto) का संयोजक बनाया है। संयोजक बनने के बाद पहली बार रविवार को जिला भाजपा कार्यालय आगमन पर कार्यकर्ताओं ने उनका बाजे-गाजे के साथ स्वागत किया।


विधानसभा चुनाव 2023 पर सांसद विजय बघेल ने की पत्रिका से बातचीत, पढ़ें उनके द्वारा कहीं गई बड़ीं बातें
दुर्ग. सांसद विजय बघेल को भाजपा ने विधानसभा चुनाव के लिए घोषणा पत्र समिति का संयोजक बनाया है। संयोजक बनने के बाद पहली बार रविवार को जिला भाजपा कार्यालय आगमन पर कार्यकर्ताओं ने उनका बाजे-गाजे के साथ स्वागत किया। बघेल ने यहां पत्रिका से संक्षिप्त बातचीत में कहा कि समिति की जल्द बैठक होगी। घोषणा पत्र बहुत अच्छा होगा।