script

गांव के थ्रो-बाल क्लब के खिलाडिय़ों ने राष्ट्रीय शालेय क्रीडा स्पर्धा में मारी बाजी

locationभिलाईPublished: Jan 20, 2019 09:24:09 pm

जिले के परपोड़ी नगर थ्रो-बाल क्लब के खिलाडियों का लगातार राष्ट्रीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता में थ्रो-बाल क्लब के खिलाडियों का अच्छा प्रदर्शन रहा। 64 वां राष्ट्रीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता में परपोड़ी क्लब के कुल 13 खिलाडियों ने पदक प्राप्त किया है।

Bemetara patrika

गांव के खिलाडिय़ों ने राष्ट्रीय शालेय क्रीडा स्पर्धा में मारी बाजी

बेमेतरा@Patrika. जिले के परपोड़ी नगर थ्रो-बाल क्लब के खिलाडियों ने लगातार राष्ट्रीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता में थ्रो-बाल क्लब के खिलाडियों का अच्छा प्रदर्शन रहा। 64 वां राष्ट्रीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता में परपोड़ी क्लब के कुल 13 खिलाडियों ने पदक प्राप्त किया है।
सीनियर राष्ट्रीय शालेय थ्रो-बाल क्रीडा प्रतियोगिता

सीनियर राष्ट्रीय शालेय थ्रो-बाल क्रीडा प्रतियोगिता का आयोजन दिल्ली में तीन से आठ जनवरी तक हुआ। इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ बालक वर्ग से सुनील डहरवाल, नागेन्द्र देवांगान, आशीष पटेल, प्रेम रजक ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वहीं बालिका वर्ग से पूजा शर्मा, बिन्दिया ठाकुर, भूनेश्वरी साहू, गनिता यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
जूनियर राष्ट्रीय शालेय थ्रो-बाल क्रीडा प्रतियोगिता का आयोजन देवास (मध्यप्रदेश) में 13 से 17 दिसंबर तक हुआ। जिसमे छत्तीसगढ़ बालक वर्ग से रूपेश चक्रधारी, युगल किशोर, दिलेश्वर साहू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
सब-जूनियर राष्ट्रीय शालेय थ्रो-बाल प्रतियोगिता

सब-जूनियर राष्ट्रीय शालेय थ्रो-बाल प्रतियोगिता का आयोजन रायपुर में 22 से 26 दिसंबर तक किया गया। जिसमें राज्य की दोनों वर्गों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। बालक वर्ग से महेन्द्र एवं बालिका वर्ग से ईशा मानिकपुरी
शामिल थी। थ्रो-बाल क्लब परपोडी अध्यछ व नगर पंचायत अध्यक्ष दिलीप जैन, थ्रो-बाल क्लब बेमेतरा सचिव व कोच मनसूबदीन, प्रधान आरक्षक राजकुमार दिवाकर सभी विजेता खिलाडियों को शुभकामनाएं दी है।

ट्रेंडिंग वीडियो