scriptपुलिस की दरियादिली : जेल भेजने के पहले आरोपियों को दी वीआईपी सुविधा | VIP facility given to accused before sending jail | Patrika News
भिलाई

पुलिस की दरियादिली : जेल भेजने के पहले आरोपियों को दी वीआईपी सुविधा

आचार संहिता का उल्लंघन करने के मामले में दल्लीराजहरा के १० आरोपियों को पेशी में बालोद कोर्ट लाया गया था, पर वापसी के दौरान पुलिस वाहन को रोककर आरोपियों को सीधे दल्ली ले जाने की बजाय पुलिस ने निजी होटल में दावत कराया।

भिलाईDec 07, 2018 / 01:34 pm

Satya Narayan Shukla

balod patrika

पुलिस की दरियादिली: जेल भेजने के पहले आरोपियों को दी वीआईपी सुविधा

बालोद@Patrika. कानून के रखवाले, इसका पालन कराने वाले ही यदि नियमों का उल्लंघन करने लगे, तो निश्चित है कभी-कभी विपरीत स्थिति पैदा हो जाती है। इस बार का उल्लंघन तो कोर्ट की अवमानना माना जा सकता है।
मामला अनुसार आचार संहिता का उल्लंघन करने के मामले में दल्लीराजहरा के १० आरोपियों को पेशी में बालोद कोर्ट लाया गया था, पर वापसी के दौरान पुलिस वाहन को रोककर आरोपियों को सीधे दल्ली ले जाने की बजाय पुलिस ने निजी होटल में दावत कराया। उसके बाद शाम को ६ से सात बजे के बीच आगे रवाना हुए।
न्यायालय ने जमानत अर्जी खारिज करते हुए जेल भेज दिया
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार विधानसभा चुनाव के दौरान आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए 24 अक्टूबर को चक्काजाम कर बीएसपी कर्मियों को काम पर जाने से रोके जाने पर दल्लीराजहरा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 10 लोगों को गिरफ्तार किया था। उसके बाद बाद उन्हें न्यायालय में पेश किया गया, जहां न्यायालय ने इनकी जमानत अर्जी खारिज करते हुए जेल भेज दिया।
सुरक्षा को ताक में रख दी गई वीआइपी सुविधा
@Patrika.जेल भेजने के आदेश के बाद आरोपियों के साथ दल्लीराजहरा थाने के कर्मचारी उस वक्त सुर्खियों में आ गए जब सभी सुरक्षा व्यवस्था को ताक में रखते हुए बालोद के गंगासागर तालाब के निकट एक निजी होटल में वीआइपी सुविधा देने के साथ ही भोजन कराया, जिसके उपरांत 7.30 बजे आरोपियों को जेल दाखिला कराया गया।
सोशल मीडिया में तरह-तरह के कमेंट्स
@Patrika.बालोद जिले के दल्लीराजहरा के पांच पुलिस कर्मियों द्वारा आरोपियों के साथ की बिरयानी पार्टी की विडियो जब सोशल मीडिया में वायरल हुई, तो पूरे मामले को लेकर तरह-तरह के कमेंट्स आने लगे, जिसमें पुलिस विभाग की इस हरकत पर लोगों ने सवाल खड़े कर दिए हैं।
मानवता के नाते कराया गया होगा भोजन
@Patrika.मामले पर जब दल्लीराजहरा थाना प्रभारी मनीष परिहार से चर्चा की गई, तो उन्होंने मामले को हल्के में लेते हुए कहा कि मानवता के नाते उन्हें भोजन कराया गया होगा, लेकिन इस मामले में पता करके बताता हूं। इसकी जानकारी बालोद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जेआर ठाकुर को दी गई तो उन्होंने मामले की जांच कर कार्रवाई करने की बात कही।
न्यायालय के आदेश का पुलिस ने किया उल्लंघन
ज्ञात हो कि न्यायालय द्वारा जेल दाखिल कराए जाने के आदेश के बाद जिस निर्भिकता पूर्वक खुलेआम पुलिस कर्मियों द्वारा आरोपियों को वीआइपी सुविधा दी गई उसको लेकर जहां पुलिस पर सवालिया निशान लगा है, तो वहीं इस बात की चर्चा आम लोगों के बीच जोरों पर है। आरोपियों को ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मियों ने होटल में बिरयानी मुहैया कराया।
ये थे आरोपी
बसंत रावटे, पुराना बाजार, राजहरा, संभू यादव, धोबेदण्ड रावेसन, नवल सिंह चंद्राकर, वार्ड 10, दल्ली, गिरधारी लाल मंडावी, कोंडेकाशा, अनुप बाम्बेश्वर, वार्ड 3, राजहरा, नोहर सिंग, वार्ड 15, राजहरा, सोमदत्त साहू, वार्ड 4, राजहरा, भोज राम, पुराना बाजार, दल्ली, रामप्रसाद, वार्ड 16, दल्ली।
लोग बनाने लगे वीडियो तो पुलिसकर्मियों ने दी धमकी
@Patrika.मामले की जानकारी मिलने के बाद जब मीडियाकर्मी तालाब के पास होटल के बाहर पहुंचे तो आरोपी भोजन कर बाहर आने लगे। इस दौरान जब वीडियो बनाए जाने लगे, तो पहले कुछ पुलिस कर्मी अलग हो गए, वहीं एक कर्मी ने वीडियो डिलीट करने तक की धमकी दे डाली। तब मिडियाकर्मियों ने इसकी शिकायत थाना प्रभारी व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को तत्काल मोबाइल पर दी गई। अधिकारियों ने मामले की जांच करने की बात कही।
एएसपी, हेडक्वाटर मुख्यालय अनुराग झा ने कहा कि इस मामले की जानकारी नहीं है। मामले की जानकारी लेता हूं फिर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Bhilai / पुलिस की दरियादिली : जेल भेजने के पहले आरोपियों को दी वीआईपी सुविधा

ट्रेंडिंग वीडियो