scriptviral conjuctivities : Eye Flu Precaution by health experts | Eye Flu :तेजी से फैल रहे viral conjuctivities infection से घबराएं नहीं, इन 5 तरीकों से हो सकता है बचाव, जानें गाइडलाइंस | Patrika News

Eye Flu :तेजी से फैल रहे viral conjuctivities infection से घबराएं नहीं, इन 5 तरीकों से हो सकता है बचाव, जानें गाइडलाइंस

locationभिलाईPublished: Jul 27, 2023 12:07:13 pm

Submitted by:

Aakash Dwivedi

Eye Flu Cases In Chhattisgarh : बुधवार( eye flu precaution) को भी भिलाई-दुर्ग समेत जिलेभर से करीब 1500 मरीज सरकारी अस्पतालों में उपचार के लिए पहुंचे।

Eye Flu :तेजी से फैल  रहे viral conjuctivities infection से घबराएं नहीं, इन 5 तरीकों से हो सकता है बचाव, जानें  गाइडलाइंस
Eye Flu :तेजी से फैल रहे viral conjuctivities infection से घबराएं नहीं, इन 5 तरीकों से हो सकता है बचाव, जानें गाइडलाइंस
भिलाई. बुधवार को भी भिलाई-दुर्ग समेत जिलेभर से करीब 1500 मरीज सरकारी अस्पतालों में उपचार के लिए पहुंचे। विशेषज्ञों का कहना है कि कन्जक्टिवाइटिस वायरस और बैक्टीरिया से फैलता है, जिसके चलते यह एक से दूसरे व्यक्ति में आसानी से फैलता है। कन्जक्टिवाइटिस को पिंक आइज की समस्या भी कहा जाता है। ज्यादातर यह समस्या सामान्य इलाज से ही ठीक हो जाती है। इसके गंभीर होने का खतरा कम होता है। लेकिन आंख सबसे ज्यादा संवेदनशील अंग है, इसलिए इनका विशेष ख्याल रखने की जरूरत होती है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.