
उभरते वॉलीबॉल खिलाड़ी ने की खुदकुशी, सुसाइडल नोट में लड़की का जिक्र, बेटे के खौफनाक कदम से सदमे में परिवार
भिलाई. सेक्टर-2 निवासी बीएसपी कर्मी के बेटे ने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटना स्थल पर पुलिस के हाथ एक सुसाइडल नोट लगा है। जिसमें एक लड़की के नाम का जिक्र किया है। पुलिस को आंशका है कि प्रेम प्रसंग में युवक ने आत्मघाती कदम उठाया है। भ_ी थाना टीआई भूषण एक्का ने बताया कि घटना 1 अगस्त की शाम 6 बजे की है। सेक्टर-2, सड़क-15 क्वार्टर-10 ई निवासी गुलाब सिंग दलेन्द्र परिवार के साथ घर से बाहर गए थे। बेटा टाकेदा सिंह (22 वर्ष) घर पर अकेला था। शाम को वह दुपट्टा से फंदा बनाकर पंखे पर झूल गया। जब परिजन घर आए तब पता चला। तत्काल उसे फंदे से नीचे उतारा और पंडित जवाहर लाल नेहरु चिकित्सालय एवं अनुसंधान केन्द्र सेक्टर-9 ले गए। वहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
सुसाइडल नोट में लड़की के नाम का जिक्र
भ_ी पुलिस ने बताया कि टाकेदा बिलासपुर कॉलेज से प्राइवेट बीए (सेकंड ईयर) कर रहा था। वह बॉलीबॉल का प्लेयर था। उसने आत्मघाती कदम उठाने से पहले एक पन्ने में सुसाइडल नोट छोड़ा है। जिसमें एक लड़की के नाम का जिक्र किया है। इससे आशंका है कि उसने प्रेम प्रसंग में आत्मघाती कदम उठाया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। वहीं इस मामले में सुसाइल नोट में जिक्र लड़की से भी पूछताछ की जाएगी। फिलहाल बेटे के खौफनाक कदम से पूरा परिवार सकते में है।
ट्रैफिक सिपाही हुआ लूट का शिकार, दो बदमाश मोबाइल लूटकर फरार
भिलाई में ट्रैफिक सिपाही मोबाइल पर बात कर रहा था। इतने में स्कूटर सवार दो युवक पहुंचे और उसका मोबाइल लूटकर फरार हो गए। शिकायत पर छावनी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 392 के तहत जर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है। छावनी थाना पुलिस ने बताया कि 1 अगस्त रात करीब 10 बजे की घटना है। केलाबाड़ी निवासी आरक्षक मोहम्मद साहिल असरफ ी (25 वर्ष) ने शिकायत की है कि वह दोस्त से मिलने खुर्सीपार गया था। रात 10 बजे पॉवर हाउस चौक पहुंचा। उसी बीच स्कूटी सवार 2 युवक पहुंचे और मोबाइल झपटकर भागने लगे। उसने पीछा किया, लेकिन शातिर आरोपी बैरागी मोहल्ला की ओर घुस गए। अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए।
Published on:
04 Aug 2021 12:49 pm
बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
