भिलाई

जिला अस्पताल, दुर्ग में मरीज से दस हजार मांगने वाले वार्ड ब्वाय पर गिरी गाज, निलंबित

पत्रिका की खबर का असर, जांच के बाद चीफ मेडिकल हेल्थ ऑफिसर, दुर्ग ने की कार्रवाई.

भिलाईSep 23, 2021 / 11:15 pm

Abdul Salam

जिला अस्पताल, दुर्ग में मरीज से दस हजार मांगने वाले वार्ड ब्वाय पर गिरी गाज, निलंबित

भिलाई. जिला अस्पताल, दुर्ग में दाखिल होने के बाद मरीज से पैसा मांगने और बिना हड्डी का ऑपरेशन के मरीज को लौटाने के मामले में विभाग ने सख्त बरती है। इस मामले में देर शाम तक बयान आने के बाद चीफ मेडिकल हेल्थ ऑफिसर ने वार्ड ब्वाय को निलंबित कर दिया है। वहीं बीमार का कहना है कि उनके परिवार पर दबाव बनाया जा रहा है कि पैसे के लेनदेन की बात से इंकार कर दे, परिवार के सदस्य डरते हैं।

बीमार ने वीडियो में कहा कि दस हजार लिए और फिर लौटाए
भारतीय जनता पार्टी युवामोर्चा, दुर्ग के जिलाध्यक्ष नितेश साहू ने बीमार का वीडियो जारी कर बताया कि बीमार से दस हजार रुपए मांगा गया। इसके बाद जब मामला चर्चा में आ गया तो घबराकर लौटाने कहा गया। इतना ही नहीं वार्ड ब्वाय ने जैसे कहा कि उसका इलाज कैसे यहां होता है, वैसे ही हुआ भी। यहां से हायर सेंटर में जाने के लिए रेफर कर दिए। अब सवाल उठता है कि जब रेफर करना था तो सप्ताहभर क्यों रखे थे। इससे साफ है कि पैसे की मांग की गई। इस मामले में अगर वार्ड ब्वाय से सही तरीके से पूछताछ हो तो वह बता सकता है कि किसके कहने पर उसने यह रकम मांगी।

मां और भाई का भी लिया बयान
इस मामले में जिला अस्पताल, दुर्ग के सिविल सर्जन व प्रभारी अधिकारी डॉक्टर पुनित बालकिशोर ने बीमार के भाई और मां को बुलाकर बयान करवाया। जिसमें उन्होंने पैसे के लेन-देन की बात से लिखित में इंकार किया। सीएस ने बताया कि शिकायत करने वालों से लेकर मरीज के परिवार तक का बयान लेकर सीएमएचओ को भेज दिया गया है। अब आगे की कार्रवाई उनको करना है।

यह है मामला
जिला अस्पताल, दुर्ग में 10 सितंबर 2021 को दाखिल हुए मरीज सागर बेलदार (27 साल) के पैर की हड्डी का ऑपरेशन करना था। मरीज परेशान हो रहा था कि जल्द ऑपरेशन हो जाए। मरीज ने बताया कि उससे वार्ड ब्वाय ने ऑपरेशन करवाने के लिए दस हजार रुपए मांगा। यह राशि उसने वार्ड ब्वाय को दी। जिसके बाद मरीज ने यह बात भाजयुमो के साथियों को बताया। युवा मोर्चा के पदाधिकारी इस विषय को लेकर सिविल सर्जन, दुर्ग तक गए। सिविल सर्जन ने जांच करने टीम से कहा। बीमार समेत तमाम पक्षों का बयान होने के बाद यह कार्रवाई की गई।

वार्ड ब्वाय को किए हैं निलंबित
डॉक्टर गंभीर सिंह ठाकुर, चीफ मेडिकल हेल्थ ऑफिसर, दुर्ग ने बताया कि मरीज सागर से पुष्टि हुई है कि वार्ड ब्वाय ने पैसे की मांग की। मरीज ने उसे दस हजार दिया और बाद में उसे लौटा दिया। यह शिकायत मिली जिसके बाद वार्ड ब्वाय के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की गई है।

Home / Bhilai / जिला अस्पताल, दुर्ग में मरीज से दस हजार मांगने वाले वार्ड ब्वाय पर गिरी गाज, निलंबित

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.