scriptWater is not coming even to the houses below in Sector-4 of BSP | बीएसपी के सेक्टर-4 में नीचे के आवासों में भी नहीं आ रहा पानी | Patrika News

बीएसपी के सेक्टर-4 में नीचे के आवासों में भी नहीं आ रहा पानी

locationभिलाईPublished: Sep 13, 2023 10:27:11 pm

Submitted by:

Abdul Salam Salam

ऊपर हिस्से में रहने वाले भी परेशान,

बीएसपी के सेक्टर-4 में नीचे के आवासों में भी नहीं आ रहा पानी
बीएसपी के सेक्टर-4 में नीचे के आवासों में भी नहीं आ रहा पानी

भिलाई. सेक्टर-4 क्षेत्र के सभी आवासों में अभी भी पानी की आपूर्ति बहाल नहीं हुई है। ऊपर के आवासों को छोड़ो ग्राऊंड फ्लोर में रहने वाले भी पानी के लिए तरस रहे हैं। विभाग अभी भी अलग-अलग सड़कों के लिए जाने वाले पाइप लाइन को तलाश करने में जुटा है। आशंका है कि उच्च स्तरीय पानी टंकी ढहने के दौरान पाइप लाइन डैमेज हो गई है। इस वजह से सभी सड़कों में पानी आना शुरू नहीं हुआ है। अब उस पाइप लाइन की तलाश की जा रही है, ताकि उसका संधारण किया जा सके।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.