scriptआप रहे तैयार, फिल्टर प्लांट में शट डाउन के कारण तीन दिन नलों में नहीं आएगा पानी | Water will not come in 3 days due to shut down in the filter plant | Patrika News

आप रहे तैयार, फिल्टर प्लांट में शट डाउन के कारण तीन दिन नलों में नहीं आएगा पानी

locationभिलाईPublished: Feb 03, 2019 12:18:47 am

पाइप लाइन की मरम्मत की वजह से शहर में 5 फरवरी की सुबह से तीन दिनों तक नेहरू नगर स्थित 77 एमएलडी फिल्टर प्लांट से टंकियों में पानी की सप्लाई नहीं की जाएगी। टंकियां खाली होने की वजह से नलों में भी पानी नहीं आएगा।

Bhilai patrika

आप रहे तैयार, फिल्टर प्लांट में शट डाउन के कारण तीन दिन नलों में नहीं आएगा पानी

भिलाई@Patrika. पाइप लाइन की मरम्मत की वजह से शहर में 5 फरवरी की सुबह से तीन दिनों तक नेहरू नगर स्थित 77 एमएलडी फिल्टर प्लांट से टंकियों में पानी की सप्लाई नहीं की जाएगी। टंकियां खाली होने की वजह से नलों में भी पानी नहीं आएगा। 77 एमएलडी फिल्टर प्लांट से शट डाउन लेकर नेहरू नगर गुरुद्वारा के सामने १००० डाया के पाइप लाइन के लीकेज की मरम्मत और नए वॉल्व लगाए जाएंगे। इस कार्य में तीन दिन लगेंगे। तब तक शहर की आठ टंकियां खाली रहेंगी।
सप्लाई के लिए टैंकर की वैकल्पिक व्यवस्था
आयुक्त एसके सुंदरानी ने सभी जोन कमिश्नर को पानी सप्लाई के लिए टैंकर, पावर पंप और हैंड पंप की वैकल्पिक व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। @Patrika. साथ ही अमृत मिशन के पाइप लाइन का ज्वाइंट और मरम्मत भी कराने कहा है। ताकि गर्मी में लोगों को परेशानी न हो।
Bhilai patrika
टाउनशिप को छोड़ पूरा शहर होगा प्रभावित
शट डाउन से टाउनशिप के २३ वार्डों को छोड़कर पूरा शहर प्रभावित होगी। नेहरू नगर, स्मृति नगर, वैशाली नगर, बैकुंठधाम, हाउसिंग बोर्ड, मदर टेरेसा, वीर शिवाजी नगर, खुर्सीपार और रिसाली क्षेत्र के नलों में पानी नहीं आएगा। @Patrika. महापौर देवेन्द्र यादव ने लोगों को परेशानी से बचने पानी बचाकर उपयोग करने की अपील की है। 4 फरवरी की रात को सभी टंकियों को भरा जाएगा। सुबह प्लांट से सप्लाई बंद कर पाइप लाइन की मरम्मत व खुदाई की जाएगी। लगभग एक दिन गड्ढा खोदने में लगेगा। दूसरे दिन पाइप लाइन और नया वाल्व लगाया जाएगा। इस तरह से मेंटनेंस में तीन लगेंगे।
रोजाना बह रहा है हजारों लीटर पानी
नेहरू नगर गुरुद्वारा के सामने १००० मिलीमीटर डाया के मुख्य पाइप लाइन का वाल्व खराब हो गई है। लीकेज से रोजाना हजारों लीटर पानी बह रहा है। @Patrika. इस मुद्दे को पत्रिका ने प्रमुखता से उठाया था। इसके बाद निगम प्रशासन ने वाल्व को बदलने के लिए टेंडर कॉल किया। अब नया वाल्व लगाया जाएगा। साथ ही अमृत मिशन के पाइप लाइन को भी ज्वाइंट किया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो