weather Update :31 जुलाई बेहद खतरनाक, 36 घंटे का imd अलर्ट, महीने के आखिरी दिन कहर मचाने वाली बारिश
भिलाईPublished: Jul 30, 2023 07:57:47 pm
Weather Update : जुलाई का महीना ख़त्म होने को है। इस महीने बादल जम कर बरसे। मौसम विभाग के मुताबिक जाते- जाते भी जुलाई जमकर बारिश करा कर जाएगी।


,Weather Update : heavy rain on 31 july, 36 hour imd alert
भिलाई. जुलाई का महीना ख़त्म होने को है। इस महीने बादल जम कर बरसे। मौसम विभाग के मुताबिक जाते- जाते भी जुलाई जमकर बारिश करा कर जाएगी। मौसम विभाग ने अभी कुछ देर से लेकर 31 जुलाई तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक मानसून द्रोणिका खिसक कर ऐसे बिंदु पर आ गई है। जो खतरनाक साइक्लोन के एक्टिव होने से हुआ है।