scriptनशे की हालत में पत्नी को निर्वस्त्र कर पति दोस्तों के सामने करता था घटिया हरकत, फिर एक दिन… | wife complained of harassment by police | Patrika News
भिलाई

नशे की हालत में पत्नी को निर्वस्त्र कर पति दोस्तों के सामने करता था घटिया हरकत, फिर एक दिन…

पति के खिलाफ शिकायत की। दोनों पक्षों की काउंसलिंग कराई गई, लेकिन सुलह नहीं हुई। तब पति के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया गया। (Bhilai crime news)

भिलाईJul 08, 2019 / 04:48 pm

Dakshi Sahu

Bhilai police

नशे की हालत में पत्नी को निर्वस्त्र कर पति दोस्तों के सामने करता था घटिया हरकत, फिर एक दिन…

भिलाई. सटोरिए ने शराब के नशे में अपनी पत्नी के कपड़े उतारे और उसके साथ मारपीट की। इसके बाद उसे रात में ही घर से निकाल दिया। पीडि़ता ने पिता को बुलाया और उनके साथ मायके चली गई। उसने पति के खिलाफ शिकायत की। दोनों पक्षों की काउंसलिंग कराई गई, लेकिन सुलह नहीं हुई। तब पति के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया गया। (Bhilai crime news)
शर्मनाक हरकत करता
महिला थाना टीआई योगिता खापर्डे़ ने बताया कि 27 वर्षीय पीडि़ता की एक साल पहले शादी ग्राम पाटन में रहने वाले युवक से हुई। हफ्तेभर बाद ही वह शराब पीकर आने लगा। जब उसे टोका तो वह गालियां बकता और मारपीट करता। यहां तक कि मायके से पैसे लाने का दबाव बनाता। पति ने सारे गहने भी बेच दिए। 21 अगस्त 2018 को नशेड़ी पति ने उसके साथ शर्मनाक हरकत की। उसे निर्वस्त्र कर पीटा। इसके बावजूद जब उसका मन नहीं भरा तो उसे रात में ही पाटन के सुभाष चौक पर छोड़ आया। (Bhilai crime news)
Read more: आधी रात Private पार्ट पर हमला बर्दाश्त नहीं कर पाया पति, कर दी पत्नी की हत्या….

काउंसलिंग में एक बार हो चुका था समझौता
पुलिस ने बताया कि पीडि़ता ने पहले थाने में शिकायत किया था। दोनों पक्षों को बुलाकर काउंसलिंग की गई थी। इसके बाद दोनों एक दूसरे से राजी हो गए थे। पति उसे बुलाकर ससुराल ले गया। थोड़ी दिन सब कुछ ठीक चला। बाद फिर उसे परेशान करने लगा। तब जाकर महिला ने उसके खिलाफ केस दर्ज कराया।
Read more: शिक्षा विभाग के Whats App में गंदी फोटो और Video भेजता था बाबू, DEO ने किया निलंबित

नंदोई की अश्लील हरकतों का विरोध करने पर पत्नी को छोड़ा

भिलाई महिला थाना पुलिस ने विवाहिता की शिकायत पर पति और उसके दो नंदोई के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। मामला यह है कि जब भी वह घर में अकेली होती दोनों नंदोई उसके साथ अश्लील हरकत करने लग जाते थे। विवाहिता ने यह बात अपने पति को बताई, लेकिन वह अपने जीजा का पक्ष लेते हुए पत्नी को दो बच्चों के साथ मायके छोड़ आया।
महिला थाना टीआई योगिता खापर्डे ने बताया कि 7 जनवरी 2009 को आशीष नगर पश्चिम में रहने वाले युवक के साथ पीडि़ता की शादी हुई। उससे दो बच्चे हैं। पति नौकरी करता था। महिला घर पर अकेली रहती थी। महिला का आरोप है कि घर में पति के नहीं रहने पर उसके दोनों नंदोई बेइज्जत करने के नीयत से अश्लील हरकतें करने लगते थे। एक दिन तो हद ही हो गई दोनों नंदोई उसकी बांह को पकड़कर एक-दूसरे की ओर धक्का देने लगे। बाथरूम का दरवाजा खटखटाने जैसी अश्लील हरकतें करने लगे।
Read more: आधी रात पति पर हुआ भूत सवार, गंडासा लेकर सड़क पर दौड़ाने लगा पत्नी को, फिर हुआ ये सब…

सौतन दे रही तेजाब फेंककर सूरत बिगाड़ देने की धमकी
विवाहिता ने थाने में शिकायत की और मामला न्यायालय पहुंच गया। वर्ष 2017 में कोर्ट के समक्ष पति ने भरण पोषण और एक साथ रहने की बात कर समझौता किया। लेकिन दो दिन के बाद फिर मायके छोड़ दिया। इसके बाद दूसरी शादी कर ली। अब शौतन फोन पर धमकी देने लगी है कि मेरे रास्ते से हट जा वरना तेजाब फेंककर सूरत बिगाड़ देगी। पीडि़ता ने फिर इसकी शिकायत महिला थाना में दर्ज कराई है। (Bhilai crime news)
Chhattisgarh Bhilai से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter और Instagram पर ..

ताज़ातरीन ख़बरों, LIVE अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App.

Hindi News / Bhilai / नशे की हालत में पत्नी को निर्वस्त्र कर पति दोस्तों के सामने करता था घटिया हरकत, फिर एक दिन…

ट्रेंडिंग वीडियो